Bharat Express

Sandeep Singh: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर बड़ा आरोप, छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज

Haryana News: पुलिस को दी शिकायत में महिला कोच ने छेड़छाड़ की घटना की तिथि एक जुलाई 2022 बताई है. उसने मंत्री की कोठी के बाहर से लेकर सुखना लेक तक लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कराने की मांग की है.

Sandeep Singh

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह

Sandeep Singh: हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर बड़ा आरोप लगा है. महिला कोच ने संदीप सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने नौकरी के सिलसिले में घर बुलाया था. उन्होंने डाक्यूमेंट्स चेक करने के बहाने से घर बुलाकर शारीरिक छेड़छाड़ की. वहीं, अब चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्जकर मंत्री की मुश्किलें बढ़ा दी है. चंडीगढ़ के सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा-354, 354A, 354B, 342, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है.

महिला कोच द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुझे नहीं पता कि उस महिला ने मुझ पर आरोप क्यों लगाए हैं. मैं सभी खिलाड़ियों की मदद करता हूं. क्या खिलाड़ियों की मदद करना गलत है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी की कुछ समय पहले जूनियर कोच के तौर पर नियुक्ति हुई थी. जिसके बाद इस खिलाडी का ट्रांसफर इसके गृह जिले झज्जर में कर दिया गया था. बाकि जूनियर कोचों का ट्रांसफर भी उनके गृह जिले में किया गया था.

उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी झज्जर में न जाकर पंचकूला में ही रहना चाहती थीं. जिसके लिए वो मुझसे मिली थीं और मैंने कहा था कि आप एक एप्लीकेशन लिख कर विभाग में दे दें. कई बार इस महिला खिलाड़ी के सोशल मीडिया पर भी मुझे मैसेज आए जो सिर्फ काम के बारे में थे. महिला ने मुझ पर ऐसे आरोप क्यों लगाए हैं. मैं नहीं जानता. मैं चाहता हूं कि इन आरोपों की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और मैं खुद मुख्यमंत्री से इनकी जांच करवाने का आग्रह करूंगा.

ये भी पढ़ें: Indian cricket in 2023: टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड कप का रोमांच, एशिया कप का तड़का…’हैप्पी न्यू ईयर’ लाया है फैंस के लिए ढेरों खुशियां

उन्होंने (Sandeep Singh) कहा कि मुझे नहीं पता इन आरोपों के पीछे खिलाड़ी की क्या मंशा है. या तो वोअपने ट्रांसफर से परेशान थी या फिर इसके पीछे विपक्ष इसका साथ दे रहा है. क्योंकि जिस नेता ने अपने पार्टी ऑफिस में इस महिला की प्रेस वार्ता करवाई यह भी एक बड़ा सवाल है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read