Delhi AIIMS में लगी आग
AIIMS Delhi: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के सबसे प्रतिष्ठित और बड़े अस्पतालों में से एक एम्स में आग लग गई है. मिली जानकारी के अनुसार, यह आग एम्स के इमरजेंसी वार्ड के पास लगी है. आग के बाद से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एम्स के एंडोस्कोपी रूम में आग लग गई है. सभी लोगों को निकाला लिया गया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि 6 से अधिक दमकल गाड़ियां भेजी गईं हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
#WATCH दिल्ली: एम्स के एंडोस्कोपी रूम में आग लगी। सभी लोगों को निकाला गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि दमकल की 6 से अधिक गाड़ियां भेजी गईं हैं।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/oVG3TEDjmq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2023
Delhi AIIMS: सभी लोगों को निकाला गया सुरक्षित
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के एम्स अस्पताल में आज सोमवार करीब 11 बजकर 54 मिनट पर आग लगी. अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया. सूचना पर दमकल की 6 से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दमकल की गाड़िया पहुंचते ही आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हो गई. फायरकर्मी कुछ ही देर में अस्पताल के अंदर पहुंच गए जहां आग लगी थी. उन्होंने आग में फंसे सभी लोगों को निकाला और अब आग पर भी काबू पा लेने की खबर है. बताया गया कि आग लगते ही वहां मौजूद मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. यह आग एंडोस्कोपी रूम में लगी थी. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी कोई खास जानकारी नहीं मिली है. कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. फिलहाल यह जांच का विषय है.
दिल्ली: एम्स के एंडोस्कोपी रूम में आग लगी। सभी लोगों को निकाला गया।
(तस्वीरें दुर्घटनास्थल से है।) pic.twitter.com/FLTH5ahEwN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2023
ये भी पढ़ें- IND vs WI: Tilak Varma ने हाफ सेंचुरी मारकर रचा इतिहास, रोहित के बाद यह कारनामा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज
इससे पहले जून 2021 में एम्स दिल्ली में लगी थी आग
आपको बता दें कि एम्स दिल्ली में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले साल 2021 में जून में आग लगी थी. यह आग एम्स में गेट संख्या 2 के पास कन्वर्जन ब्लॉक की 9वीं मंजिल में लगी थी. रात करीब 10 बजे लगी इस आग के कारण हड़कंप मच गया था. मौके पर आग को काबू में करने के लिए 25 से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंची थीं. बताया गया कि इस आग से लैब में रखे कोरोना के सैंपल जलकर खाक हो गए थे. बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.