दिल्ली और आसपास के शहरों में भारी बारिश और तेज हवाओं के बाद मौसम पूरी तरह बदल गया है. बारिश से प्रदूषण का स्तर तो कुछ हद तक सुधर गया है, लेकिन तेज ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई गई है.
कोहरा और तापमान: बढ़ेगी ठंड का असर
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में कोहरा छाए रहने की संभावना है. 30 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को जमा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
1 जनवरी को 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही शीतलहर के कारण ठंड का प्रकोप 4 जनवरी तक और बढ़ सकता है. कोहरे और ठंड के चलते येलो अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है.
ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा
31 दिसंबर को भी घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है. ठंड से राहत पाने के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर गर्मी का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि गलन वाली सर्दी का असर आगामी दिनों में और अधिक महसूस किया जाएगा.
वायु गुणवत्ता में सुधार, लेकिन अभी भी खतरा
रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक यानी 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम यानी 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार सुबह 230 पर दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. हालांकि, शनिवार को यह 135 था, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में गिना गया.
एक्यूआई स्तर और श्रेणियां (AQI levels and categories)
- 0-50: अच्छा
- 51-100: संतोषजनक
- 101-200: मध्यम
- 201-300: खराब
- 301-400: बहुत खराब
- 401-500: गंभीर
क्या करें?
तेज ठंड और कोहरे से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. साथ ही बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें.
दिल्ली में मौसम का यह बदला मिजाज सर्दियों के चरम की ओर इशारा कर रहा है. आने वाले दिनों में ठंड और प्रदूषण दोनों से निपटने के लिए सतर्कता जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- अगर जा रहे हैं बर्फीले इलाकों में घूमने तो न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है हादसा
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.