रमन सिंह ने की तारीख बदलने की मांग
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. इसी चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसमें पहले चरण का मतदान 7 और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. वहीं अब पूर्व सीएम रमन सिंह ने चुनाव की तारीख में बदलाव करने की चुनाव आयोग से मांग की है. उन्होंने दूसरे चरण के दौरान पड़ने वाले छठ पूजा का हवाला दिया है. जिसका असर चुनाव पर पड़ने की बात कही है.
दूसरे चरण की तारीख में बदलाव की मांग
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रमन सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवंबर) के निकट छठ पूजा का पर्व आने से बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे. मैं निर्वाचन आयोग से आग्रह करता हूं कि दूसरे चरण के मतदान को आगे बढ़ाने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता इस चुनाव से जुड़कर अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएं.”
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवंबर) के निकट छठ पूजा का पर्व आने से बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे।
मैं @ECISVEEP से आग्रह करता हूँ कि दूसरे चरण के मतदान को आगे बढ़ाने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता इस चुनाव…
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 18, 2023
दो चरणों में होगा मतदान
गौरतलब है कि राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा. वहीं दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग होगी. बीजेपी ने अब तक 85 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसमें पहले चरण की 20 सीटों पर उतरने वाले प्रत्याशियों का नाम भी शामिल है. डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. वहीं अगर कांग्रेस की बात करें तो अब तक उसने सिर्फ 30 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Elections 2023: “अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान ने की थी सरकार गिराने की कोशिश”, गहलोत ने लगाया गंभीर आरोप
बीजेपी-कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट
बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति पांचों राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर लगातार बैठकें कर रही है. जिन राज्यों में अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई या फिर बची हुई सीटों के लिए नामों पर मंथन किया जा रहा है. बीजेपी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर खास फोकस कर रही है. कांग्रेस इन राज्यों में मध्य प्रदेश को छोड़कर बाकी के दो राज्यों में दोबारा वापसी की तैयारी में है. वहीं एमपी में बीजेपी भी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.