सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)
Noida News: नोएडा से हनी ट्रैप का एक मामला सामने आ रहा है, जिसमें गृह मंत्रालय से उपनिदेशक पद से रिटायर अधिकारी को फंसा कर लाखों की ठगी कर ली गई है. इस सम्बंध में पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को पूरी जानकारी दी है. पीड़ित ने बताया कि उनकी वीडियो को एडिट कर आरोपियों ने अश्लील वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर उनसे 22.79 लाख रुपये ठग लिए हैं.
पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को जानकारी दी है कि ठगी के दौरान उनसे यह भी कहा गया कि वीडियो में दिख रही युवती को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंची थी, जिसके डर से युवती ने आत्महत्या कर ली है और अगर इस केस से बचना चाहते हो तो 10 लाख रुपये और देने होंगे. इसके बाद उनका माथा ठनका और उनको लगा कि कहीं वह ठगी के शिकार तो नहीं हुए. इस पर संदेह होने पर जब उन्होने पड़ताल की तो ठगी का मामला सामने आया. दूसरी ओर बुजुर्ग की शिकायत के बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस सेक्टर-36 ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Sonbhadra News: लोन के नाम पर यूनियन बैंक में चल रहा था रिश्वतखोरी का खेल, CBI ने क्लर्क को रंगे हाथ पकड़ा
फेसबुक मेसेंजर पर आया था अश्लील कॉल
बता दें कि पीड़ित गृह मंत्रालय से उप निदेशक के पद से रिटायर हुए हैं और इस वक्त वह एक मंत्रालय में बतौर कंसल्टेंट तैनात हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके फेसबुक मेसेंजर पर एक युवती ने अश्लील कॉल की. पहले तो वह इस कॉल को समझ नहीं सके और उन्होंने फोन उठा लिया. इसके कुछ समय बाद एक मोबाइल नंबर से कॉल आया, कॉलर उनके और युवती के फोटो को एडिट कर ब्लैकमेल करने लगा. इसी के साथ धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. साथ ही फोन करने वाले ने ये भी बता कर डराया कि वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो रहा है. अगर वह अपनी इज्जत बचाना चाहते हैं तो यूट्यूब की हेल्पलाइन पर संपर्क करें.
फर्जी पुलिस बनकर भी किया फोन
इसके बाद कथित एसआई विक्रम राठौर बनकर दूसरे जालसाज ने उनको फोन किया और वीडियो डिलीट कराने के बदले मोटी रकम की डिमांड की. पीड़ित ने बताया कि वह घटना के वक्त इतना डर गए थे कि तत्काल करीब 12 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए और फिर ठगों ने बाद में भी 10 लाख रुपये उनको डरा कर ट्रांसफर करा लिए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.