Bharat Express

महाराष्ट्र के पूर्व CM अशोक चव्हाण से कांग्रेस से इस्तीफा दिया, समर्थक विधायकों के साथ BJP में होंगे शामिल

Ashok Chavan resigns from Congress: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण जल्द ही समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उन्हें बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है.

Ashok Chavan resigns from Congress

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण.

Ashok Chavan resigns from Congress: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैंण् पहले इंडिया गठबंधन से नीतीश कुमार अलग हुए इसके बाद जयंत चैधरी भी जल्द ही एनडीए में शामिल होने वाले हैं. वहीं पंजाब और दिल्ली में आप पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. उधर ममता बनर्जी भी बंगाल में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. इस बीच महाराष्ट्र में पार्टी में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. पहले मिलिंद देवड़ा उसके बाद बाबा सिद्दीकी और अब पूर्व सीएम अशोक चव्हाण कांग्रेस को अलविदा कह दिया हैं.

जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम अशोक चव्हाण और तीन अन्य कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल होंगे. अशोक चव्हाण के साथ 2-4 कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो भाजपा उन्हें राज्यसभा भेज सकती है.

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी की जिस जमीन पर था अतिक्रमण वह नजूल की जमीन, जानें कौन होता है इसका मालिक

जानें चव्हाण ने क्यों छोड़ी कांग्रेस?

बता दें कि मिलिंद देवड़ा शिवसेना (शिंदे), बाबा सिद्दीकी एनसीपी में शामिल हुए थे. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि अशोक चव्हाण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से नाराज चल रहे थे. उन्हें पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया. इसके अलावा पूर्व सीएम नाना पटोले के विधानसभा अध्यक्ष का पद छोड़ने से भी नाराज थे. उनका मानना था कि पटोले के कारण ही सरकार गिर गई.

यह भी पढ़ेंः Gyanvapi Case Update: ज्ञानवापी व्यासजी तहखाने मामले में अब 15 को होगी सुनवाई, जारी रहेगी पूजा, मुस्लिम पक्ष ने किया बड़ा दावा

Bharat Express Live

Also Read