भीड़ को समझाती पुलिस
-कुलदीप पंडित
Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पानी से भरे गड्ढे में 4 मासूम बच्चों के डूबने की खबर से इलाके में हड़कम्प मच गया. सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन दो की मौत हो गई. इसके बाद गांव में कोहराम मच गया है. बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून इकॉनमिक कॉरिडोर का निर्माण कार्य यहां पर तेजी से चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण काम बंद है. वाजिदपुर गांव के निकट इस मार्ग पर फ्लाईओवर बनाने के लिए बड़े-बड़े गड्ढे बनाये गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भरा हुआ है. जानकारी सामने आई है कि, इसी गड्ढे में लोहड्डा गांव के 4 बच्चे एक साथ नहा रहे थे. उसी समय चारों बच्चे दलदल में फंस गए. चारों के नाम लविश, कुणाल, चांद और निहाल बताया जा रहा है. दलदल में फंसने के दौरान अन्य बच्चों ने देखा और फिर वह चिल्लाने लगे.
बच्चों की आवाज सुनकर पास के गांव वाले भागकर गड्ढों के पास पहुंचे. गांववालों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. उधर तहसीलदार अमर वर्मा ओर सीओ सवीरत्न गौतम भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और इसके बाद गोताखोरों ने भारी मशक्कत के बाद गड्ढे में डूबे बच्चों को बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान चिकित्सकों ने लविश और चांद को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने दो बच्चों को पहले ही निकाल लिया था, इसीलिए कुणाल और निहाल बच गए. बच्चों की मौत की खबर के बाद गांव में मातम पसर गया है. दूसरी ओर प्रशासन ने कॉरिडोर के अधिकारियों को सूचना दी है और मामले की पड़ताल की जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.