आपको मालूम है इंसान की मृत्यु के बाद बांस की ही अर्थी क्यों बनती है? जानें
G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी को भारतीय परंपराओं और संस्कृत के तहत सजाया गया है. हालांकि आज की आधुनिक दुनिया के हिसाब से हमारी परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों को विदेशी महेमानों के सामने दिखाने के लिए एक खास तरह की प्रदर्शनी ‘भारत: लोकतंत्र की जननी’ का आयोजन किया जाएगा. इन्हीं में से एक प्रदर्शनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए भारत अपनी परंपराओं को दिखाने जा रहा है. यह प्रदर्शन नई तकनीक एआई सहित की कई टेक्नोलॉजी का विशाल क्षमता का लाभ उठाएगा. जानकारी के मुताबिक, एक एआई (AI) एंकर भारतीय पारंपिक तरीके से नमस्ते की पेशकश करेगी.
कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी में आस्क GITA और इंटरैक्टिव पैनल जैसे अन्य प्रदर्शन की मदद से महेमानों के अनुभव को समृद्ध करने के लिए एआई (AI) टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल किया जाएगा.
जी20 शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में एक होलोबॉक्स में एक एआई एंकर है तो जोकि तीन मशीन लर्निगमॉडल द्वारा बनाया गया है. कंपनी के सीईओ ने बताया है कि इस होलोबॉक्स में कम से कम 10 मिनट की एक वीडियो क्लिप डाल सकते हैं, जो एआई की मदद से किसी भी व्यक्ति का डिजिटल वर्जन पैदा कर सकती है. इस एआई तकनीक से व्यक्ति का व्यहार पूरा हकीकत के इंसान जैसा लगता है.
आस्क गीता के जरिए श्रीमद्भगवद्गीता के डिजिटल संस्करण पर प्रशिक्षित एक एमएल एमएल मॉडल का इस्तेमाल करता है. यह प्लेटफ़ॉर्म GITA के संसाधन बैंक से सामान्य प्रश्नों के उत्तर देता है और यह अपने उत्तरों में श्लोका का हवाला देते हुए महानुभाव का एहसास करता है.
इस पैनल मे एक पंक्ति में 18 और एक सीधी रेखा में प्रत्येक अंतिम छोर पर चार (कुल 26), शोकेस की तकनीकी शक्ति का एक और मुख्य आकर्षण हैं। ये पैनल सिंधु-सरस्वती सभ्यता से लेकर आधुनिक भारत के चुनावों तक विभिन्न ऐतिहासिक युगों के लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में बात करते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…