₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के डेढ़ साल बाद पहली बार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने जापान में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दुनिया भर के फोटोग्राफर्स की निगाहें मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात पर टिकी रहीं. विशेष रूप से, जापानी मीडिया ने इन दोनों नेताओं की बैठक को व्यापक रूप से कवर किया. आज जापान के अखबारों में मोदी-जेलेंस्की की मुलाकात की खबर प्रमुखता से छपी है.
यहां आप जापानी अखबारों में भारतीय पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की खबरें देख सकते हैं. एक अखबार में लिखा गया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कल (20 मई) हिरोशिमा में भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के साथ उनका एक प्रतिनिधिमंडल था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘यूक्रेन में युद्ध दुनिया का एक बड़ा मुद्दा है. मैं इसे सिर्फ अर्थव्यवस्था और राजनीति का मुद्दा नहीं मानता. बल्कि मेरे लिए यह मानवता का मुद्दा है. भारत, खासकर व्यक्तिगत रूप से, मैं मैं इस युद्ध का समाधान ढूंढ रहा हूं. मैं इसके लिए जो कुछ भी कर सकता हूं, करूंगा.”
ये भी पढ़ें- जापान में पीएम मोदी ने ऋषि सुनक और इंडोनेशिया के जोको विडोडो से मुलाकात की
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की इन दिनों दुनिया भर के बड़े और प्रमुख देशों से समर्थन मांग रहे हैं. माना जा रहा है कि ज़ेलेंस्की रूस पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. इसके लिए यूक्रेन प्रमुख देशों के साथ बैठक कर रहा है. पिछले महीने यूक्रेन के प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन जापरोवा भी भारत के दौरे पर गए थे.
फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…
क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…