Bharat Express

गेमिंग प्लेटफॉर्म ZUPEE ने Ludo को लेकर शुरू किया ‘सदियों से इंडिया का अपना गेम’ अभियान, कैंपेन से जुड़ीं बॉलीवुड की कई हस्तियां

‘सदियों से इंडिया का अपना गेम’ अभियान के तहत वीडियो के जरिए ZUPEE ने इसकी ऐतिहासिक यात्रा को दिखाया है. जो इस बात पर जोर देता है कि खेल सदियों से कैसे लोगों के अनुकूल बना रहा.

ZUPEE APP

Sadiyon Se India Ka Apna Game Campaign: ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ZUPEE ने ‘सदियों से इंडिया का अपना गेम’ नामक एक नया अभियान शुरू किया है. इस अभियान से फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, मौनी रॉय, विजय राज और अभय देओल भी जुड़े हैं. इस अभियान के तहत एक कमर्शियल वीडियो भी जारी किया गया है. जिसमें दिखाया गया है कि सदियों पहले से खेले जा रहे लूडो का अस्तित्व समय के साथ कैसे बदला और अब ये लूडो स्मार्टफोन के इस दौर में भी लोगों का पसंदीदा खेल बना हुआ है. इस वीडियो में लूडो के इतिहास को भी दिखाने की कोशिश की गई है.

ZUPEE ने Ludo की ऐतिहासिक यात्रा को दिखाया

‘सदियों से इंडिया का अपना गेम’ अभियान के तहत वीडियो के जरिए ZUPEE ने इसकी ऐतिहासिक यात्रा को दिखाया है. जो इस बात पर जोर देता है कि खेल सदियों से कैसे लोगों के अनुकूल बना रहा. अब लूडो जूपी पर अपने नवीनतम अवतार में लोगों का पसंदीदा खेल बना हुआ है. ZUPEE पर लोग लूडो खेलने के साथ ही पुरस्कार भी जीत सकते हैं.

सांस्कृतिक प्रासंगिकता को मजबूत करना

‘सदियों से इंडिया का अपना गेम’ अभियान कौशल-आधारित गेमिंग के क्षेत्र में परंपरा और नवाचार को एक साथ लाने के प्रति ZUPEE के समर्पण को दर्शाता है. लूडो के समृद्ध इतिहास को सामने लाकर, ज़ूपी का लक्ष्य अपने आधुनिक प्लेटफ़ॉर्म को बढ़ावा देते हुए इसकी सांस्कृतिक प्रासंगिकता को सुदृढ़ करना है.

‘सदियों से इंडिया का अपना गेम’ अभियान टेलीविजन, डिजिटल प्लेटफॉर्म, प्रिंट मीडिया, रेडियो और आउटडोर विज्ञापनों सहित विभिन्न मीडिया चैनलों पर प्रसारित किया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read