Bharat Express

Anil Dujana: खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया, यूपी STF ने एनकाउंटर में किया ढेर

Anil Dujana: इस खूंखार गैंगस्टर के खिलाफ गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों में हत्या, लूट और वसूली समेत कई मामले दर्ज हैं.

anil dujana

अनिल दुजाना

Anil Dujana: अपराधियों का समूल नाश करने की मुहिम में यूपी एसटीएफ ने एक और कामयाबी हासिल की है. STF की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का अंत कर दिया है. यूपी STF की टीम ने गुरुवार को अनिल दुजाना को मेरठ में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. गौरतलब है कि अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा का रहने वाला था और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय था.

STF को जानकारी मिली थी कि अनिल दुजाना किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद से एसटीएफ की टीम इस खूंखार गैंगस्टर की तलाश में जुटी थी. इसी बीच टीम को जानकारी मिली कि अनिल दुजाना मेरठ में है. अनिल दुजाना 10 अप्रैल को जमानत पर बाहर आया था और इस पर दिल्ली-यूपी में करीब 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. इस खूंखार गैंगस्टर के खिलाफ गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों में हत्या, लूट और वसूली समेत कई मामले दर्ज हैं.

अनिल दुजाना को कई मामलों में दिल्ली पुलिस भी तलाश रही थी. दुजाना की सुंदर भाटी गैंग से रंजिश रही है और इस दुश्मनी में कई हत्याएं हो चुकी हैं. टोल के ठेकों से लेकर अन्य सरकारी ठेंकों को लेकर दोनों गैंग आमने-सामने आते रहे हैं. अनिल दुजाना की जान को खतरा देखते हुए कोर्ट में पेशी के दौरान उसे बुलेटप्रूफ जैकेट भी दी जाती थी.

ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: वोटिंग के बीच आपस में कई जिलों में भाजपा और सपा समर्थक भिड़े, फर्जी मतदान के आरोप में कइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया

पिछले महीने असद को एनकाउंटर में किया था ढेर

इसके पहले, यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को झांसी में एक एनकाउंटर में मार गिराया था. एसटीएफ के साथ इस मुठभेड़ में शूटर गुलाम भी मारा गया था. दोनों ही उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी लेकिन वे लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे. इस बीच पुलिस को उनके झांसी में होने की सूचना मिली. पुलिस के मुताबिक, पहले असद ने यूपी एसटीएफ की टीम पर फायरिंग की थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read