यति नरसिंहानन्द (फोटो: सोशल मीडिया)
Ghaziabad News: विवादित और भड़काऊ बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती के ऊपर एक बार फिर से इसी तरह के एक मामले में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बार उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. हालांकि इस मामले में महंत का कहना है कि ये वीडियो पुराना है और पुलिस उनको परेशान कर रही है.
डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती पर आईपीसी की धारा 153 A (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295 A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर काम करना) में केस दर्ज किया गया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, वेव पुलिस ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम पर कथित टिप्पणी मामले में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को दिए बयान में बताया कि, शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसे सुनने के बाद ही महंत के खिलाफ एक्शन लिया गया है और पुलिस उप निरीक्षक प्रशांत कुमार गौतम ने वेव सिटी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने आगे बताया कि, महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती का 16 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पूर्व राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी और मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहे हैं. उनके इस भड़काऊ वीडियो से नफरत भड़क सकती है और सांप्रदायिक सद्भाव में बाधा आ सकती है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: घोसी की तरह लोकसभा चुनाव में वोटों का बिखराव हुआ तो BJP का कैसे पूरा होगा 80 सीटों का संकल्प
पुलिस कर रही है परेशान
वहीं महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने मीडिया को बताया कि ये वीडियो पुराना है. पुलिस उनको परेशान कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस बार-बार इस मामले में शामिल करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कर रही है. बता दें कि पहले भी कई बार यति नरसिंहानंद सरस्वती आपत्तिजनक व विवादित टिप्पणी कर कई मामलो में फंस चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी वह अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था तो वहीं वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और मदरसों को बम से उड़ाने तक की बात कह चुके हैं. भारत जोड़ो यात्रा का मजाक भी उन्होंने उड़ाया था और राहुल गांधी पर जिहादियों का साथ देने के लिए आरोप लगाया था.
-भारत एक्सप्रेस