Bharat Express

आरक्षण पर बात करने के ल‍िए तेजस्वी के पास नैत‍िक बल नहीं: गिरिराज सिंह

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को 65 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर धरना दिया.

Giriraj Singh
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को 65 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर धरना दिया. तेजस्वी यादव का यह धरना राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा का विषय बन गया है. तेजस्वी के इस धरने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के धरने और उनके बयान पर तल्ख टिप्पणी की. गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास आरक्षण पर बात करने की कोई नैतिक ताकत नहीं है. आरक्षण की बात करने की ताकत भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को है, न कि तेजस्वी यादव जैसे नेताओं को.

अपने परिवार को आरक्षण दे रहे हैं तेजस्वी यादव

गिरिराज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव तो अपने परिवार को आरक्षण दे रहे हैं. डोमिसाइल की बात करते हैं, लेकिन अपने साले को बाहर से लाकर राज्यसभा भेजते हैं. खुद परिवार से बाहर निकलने को तैयार नहीं हैं और ये आरक्षण की बात करेंगे? यह सिर्फ उनकी राजनीति है, जो सिर्फ अपने परिवार और खास लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए है.

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार में सामाजिक न्याय के तहत 65 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि इसे न्यायिक हस्तक्षेप से बचाया जा सके.

भारत ही जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी

इस बीच, गिरिराज सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भारत ही ट्रॉफी जीतेगा. भारतीय टीम के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से हम सबको गर्व है, और हम उम्मीद करते हैं कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read