Bharat Express

अयोध्या में युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, घटना से दुखी सांसद रोए, बोले- न्याय नही मिला तो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे

सांसद अवधेश प्रसाद मीडिया के सामने अचानक जोर-जोर से रोने लगे. सांसद ने कहा- दिल्‍ली जाने दो, न्‍याय न मिला तो इस्‍तीफा दे दूंगा.

MP Awadhesh Prasad

मनमीत गुप्ता


Awadhesh Prasad: अयोध्या में 22 वर्षीय युवती की नग्न अवस्था में लाश कल सुबह मिलने से सनसनी फैल गई. युवती पड़सों शाम से लापता थी, उसका शव गांव के बाहर एक नाले के पास मिला. मौके पर खून से लथपथ कपड़े भी बरामद हुए हैं. परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है.

घटना से दुखी सांसद फफक कर रो पड़े

इस घटना से दुखी सांसद अवधेश प्रसाद फफक कर रो पड़े उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. अयोध्या के सहनवा गांव की लापता युवती का शव कल सुबह मिला. परिजनों ने पहले ही पुलिस को युवती की गुमशुदगी की जानकारी दी थी, लेकिन उन्हें कल सुबह खेतों में खून से सने कपड़े मिले, जिससे उनका शक गहरा गया. इसके बाद जब जांच आगे बढ़ी, तो गांव के बाहर नाले के पास युवती का शव बरामद हुआ. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक सिर्फ आश्वासन दिया है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: इस बच्ची की पढ़ने की चाहत देख खुश हुए तेजस्वी यादव, दिया ये तोहफा

इसी से अपराधियों के हौसले बुलंद हुए और घटना हुई वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी अयोध्या के सीईओ का कहना है पुलिस ने घटना की प्राथमिक की दर्ज कर लिए अपराधियों की तलाश की जा रही है सख्त कार्रवाई की जाएगी. मृतक युवती के परिजनों का कहना है कि हम सिर्फ इंसाफ चाहते है और अपराधी को पकड़ा जाये पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की सिर्फ आश्वासन ही दिया है.

गांव में भारी आक्रोश

इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल, इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल है. फफक कर रो पड़े अयोध्या के सांसद फैजाबाद अयोध्या के सांसद सांसद अवधेश प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फफक फफक कर रो पड़े, उनका कहना है कि दलित युवती की नृशंस हत्या की घटना संसद में उठाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अन्य लोगों ने सांसद अवधेश प्रसाद को चुप करवाया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read