
Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. इस दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया, जब एक छोटी बच्ची की बातों ने तेजस्वी यादव को रात भर सोने नहीं दिया. आइए इस खबर में जानते हैं…
खुशी का सपना, कम्प्यूटर सीखना (Tejashwi Yadav)
तेजस्वी यादव छपरा से पटना लौटते वक्त दिघवारा के फोरलेन सड़क के पास रुके थे. यहां उन्होंने किसानों से बातचीत की और इस दौरान उन्हें कन्या उच्च विद्यालय शंकर रोड दिघवारा की एक छात्रा खुशी से मिलने का मौका मिला. खुशी ने तेजस्वी यादव से कहा कि उसके स्कूल में कम्प्यूटर तो है, लेकिन उसे चलाने वाला कोई नहीं है. खुशी ने बताया कि वह कम्प्यूटर चलाना चाहती है, लेकिन उसकी असमर्थता के कारण उसे यह शिक्षा नहीं मिल पा रही है.
कल किसान जयसिंह कुशवाहा जी से उनके खेत में मुलाकात और संवाद के बाद आज दिघवारा स्थित उनके घर पहुँचा।
कल बातचीत के क्रम में स्कूली छात्रा खुशी कुशवाहा ने कंप्यूटर की पढ़ाई को लेकर अपनी असमर्थता जताई थी। बच्ची की बातों ने मुझे रात में परेशान किया, आज पुन: उस बच्ची का पता खोजवा कर… pic.twitter.com/HNvHt5SQ8r
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 1, 2025
यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ हादसे में हुई मौत को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 3 फरवरी को सुनवाई करेगा
दिल छूने वाली मुलाकात
खुशी की बातें तेजस्वी यादव के दिल को छू गईं और रातभर उनकी बातों ने उन्हें परेशान किया. अगले दिन तेजस्वी यादव ने फिर से खुशी का पता लगवाया और उसे लैपटॉप दिया, ताकि वह अपनी शिक्षा पूरी कर सके.
समाज के लिए प्रतिबद्धता (Tejashwi Yadav)
तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया और बताया कि कैसे एक छोटी सी मुलाकात ने उनके मन में बदलाव का कारण बनी. इस कदम के जरिए तेजस्वी यादव ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास भी दिलाया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.