
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.
दिल्ली से शुरू हुई जांच ने चार महाद्वीपों और 10 से अधिक देशों में फैले ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर दिया. इस ऐतिहासिक कार्रवाई के बाद केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और सभी संबंधित एजेंसियों को बधाई देते हुए कहा है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार हर ड्रग सिंडिकेट का जड़ से सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न छिपा हो.”
NCB ने किया सबसे बड़े ग्लोबल फार्मा ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश
25 मई 2025 को दिल्ली के मंडी हाउस के पास एक कार से ट्रामाडोल की 3.7 किलोग्राम टैबलेट जब्त कर दो B. Pharma ग्रेजुएट्स को गिरफ्तार किया गया. यहीं से खुला एक ऐसा आपराधिक जाल जो भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में फैला हुआ था. इस सिंडिकेट के सदस्य फार्मा पिल्स को टेलीग्राम, क्रिप्टो करेंसी, ड्रॉप शिपिंग और नकली प्रोफाइल्स के जरिए ग्लोबल स्तर पर भेजते थे.
पूछताछ से मिली जानकारी ने एनसीबी को रुड़की के एक स्टॉकिस्ट, दिल्ली के मयूर विहार में एक सप्लाई एजेंट और कर्नाटक के उडुपी में एक बड़े ऑर्डर मैनेजर तक पहुंचाया. जांच में पता चला कि यह सिंडिकेट अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के भीतर भी सैकड़ों पैकेज भेज चुका था. इसमें शामिल 50 अंतरराष्ट्रीय कंसाइनमेंट्स का विवरण साझा करने के बाद, अमेरिकी ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) ने अलबामा में एक मुख्य री-शिपर जोएल हॉल को गिरफ्तार कर 17,000 से अधिक टेबलेट्स जब्त कीं.
क्रिप्टो और कॉल सेंटर के जरिए चल रहा था यह फार्मा ड्रग सिंडिकेट
यह सिंडिकेट टेलीग्राम, वेस्टर्न यूनियन, पेपाल और क्रिप्टो वॉलेट्स के जरिए भुगतान लेता था. उडुपी में संचालित कॉल सेंटर से क्लाइंट्स को हैंडल किया जाता था, जहां 10 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे. कई बार ग्राहक को ही री-शिपर बना दिया जाता था ताकि नेटवर्क को और फैलाया जा सके. UAE में बैठे मास्टरमाइंड ने ऑर्डर और सप्लाई दोनों चैनलों को अलग-अलग संचालित किया, ताकि पकड़ से बाहर रहे.
जांच में यह भी सामने आया कि ऑस्ट्रेलिया में सिंडिकेट की एक अवैध फैक्ट्री संचालित हो रही थी, जिसे वहां की एजेंसियों ने ध्वस्त कर दिया है. अमेरिका में एक भारतीय मूल का व्यक्ति मनी लॉन्डरिंग के आरोप में गिरफ्तार हुआ है, जबकि पांच और पार्सल में Zolpidem जैसी नियंत्रित दवाएं पकड़ी गई हैं.
आठ गिरफ्तारियां, कई डिजिटल एसेट्स जब्त, जांच जारी
अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें दिल्ली और जयपुर से पकड़े गए दो लॉजिस्टिक ऑपरेटर भी शामिल हैं. एनसीबी अब क्रिप्टो वॉलेट्स, हवाला चैनलों और अवैध ऑनलाइन फार्मेसीज़ की जांच कर रही है. UAE में छिपे मुख्य सरगना की पहचान हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए वहां की एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई जारी है.
गृह मंत्री अमित शाह ने दी सख्त चेतावनी
श्री अमित शाह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “NCB और सभी एजेंसियों को वैश्विक ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने के लिए बधाई. इस जांच ने मल्टी-एजेंसी तालमेल का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है. हमारी सरकार इस तरह के हर नेटवर्क को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है जो हमारे युवाओं को नशे के जाल में फंसाते हैं, चाहे वो किसी भी देश में क्यों न हों.”
यह ऑपरेशन भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.