Bharat Express DD Free Dish

अविजीत सरकार हत्या मामले में विधायक और दो पार्षद समेत 18 नए आरोपी, CBI ने दाखिल की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट

कोलकाता चुनाव बाद हिंसा: अविजीत सरकार हत्या केस में CBI ने दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की, विधायक परेश पाल समेत 18 नए आरोपी बनाए. अदालत ने सभी के खिलाफ आरोपों का संज्ञान लिया. जांच अब भी जारी.

CBI

कोलकाता में चुनाव बाद हुई हिंसा से जुड़े अविजीत सरकार हत्या मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 30 जून 2025 को सीलदह स्थित एसीजेएम कोर्ट में दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में 18 नए लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें एक मौजूदा विधायक और दो पार्षद/कोऑर्डिनेटर भी शामिल हैं. अदालत ने चार्जशीट में नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ आरोपों का संज्ञान ले लिया है.

CBI ने यह मामला 25 अगस्त 2021 को दर्ज किया था, जब उसने कोलकाता के नारकेलडांगा थाने में दर्ज एफआईआर नंबर 124/2021 (दिनांक 2 मई 2021) को अपने हाथ में लिया. यह एफआईआर पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणामों के बाद हुई हिंसा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता अविजीत सरकार की हत्या से संबंधित है. मामले में पहले कोलकाता पुलिस की होमिसाइड स्क्वॉड ने 6 अगस्त 2021 को 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

इसके बाद CBI ने 30 सितंबर 2021 को पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट में 20 आरोपियों को नामजद किया, जिनमें से 15 पहले से राज्य पुलिस की चार्जशीट में शामिल थे. अब ताजा चार्जशीट में जिन प्रमुख नामों को शामिल किया गया है, उनमें बेलियाघाटा से विधायक श्री परेश पाल, वार्ड 58 के पार्षद एवं कोऑर्डिनेटर श्री स्वपन समद्दार और वार्ड 30 की पार्षद श्रीमती पापिया घोष शामिल हैं.

CBI ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में जांच अभी भी जारी है और धारा 173(8) CrPC के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मामले में जनप्रतिनिधियों के शामिल होने से राज्य की सियासत में नया तूफान आ सकता है.

ये भी पढ़ें: रहेजा डेवलपर्स पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली-NCR और मोहाली में 13 ठिकानों पर छापेमारी

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read