Bharat Express

भारत को ट्रोल कर रहे पाकिस्तानी फैन को गूगल CEO सुंदर पिचाई ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सुंदर पिचाई ने पाकिस्तानी यूजर को दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत कुछ पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को अब तक पच नहीं पा रही हैं. जिसके चलते  कुछ पाकिस्तानी फैंस तिलमिलाएं हुए हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल करने की कोशिश की तो गूगल के सीओ सुंदर पीचाई ने उसे मुंह तोड़ जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी.

टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में किंग कोहली की आतिशी पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाकर भारतीय फैंस को दीपावली का शानदार तोहफा दिया. कोहली की 82 रनों की तूफानी पारी के दम पर मेलबर्न में मिली कमाल जीत का जश्न सोशल मीडिया पर भी जोर-शोर से मनाया जा रहा है. गूगल सीईओ सुंदर पिचाई भी इस जश्न में शामिल हुए और उन्होंने एक पाकिस्तानी यूज़र को ट्रोल कर दिया.

सुंदर पिचाई ने पाकिस्तानी फैन की बोलती बंद की

दरअसल  सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया पर दिवाली की बधाई देते हुए भारत-पाकिस्तान मैच के आखिरी तीन ओवर्स का जिक्र किया. इसी ट्वीट के जवाब में एक पाकिस्तानी … फैन ने सुंदर पिचाई को शुरुआती तीन ओवर देखने की सलाह दी, जिसमें केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा आउट हुए थे. सुंदर पिचाई ने इसके बाद जो जवाब दिया उसने पाकिस्तानी फैन की बोलती बंंद कर दी.

पाकिस्तानी फैंस को यह हार बहुत ज्यादा चुभ रही है. इसिलए वो कई तरह की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर जब गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को एक पाकिस्तानी यूजर ने भारतीय पारी के पहले 3 ओवर देखेन की सलाह दी तो सुंदर ने मुंह तोड़कर जवाब देते  अपने ट्वीट में लिखा कि हैप्पी दिवाली, मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर दिवाली मना रहा होगा. मैंने यह दिवाली आखिरी तीन ओवर देखकर मनाई, क्या शानदार मैच और परफॉर्मेंस थी. हैप्पी दिवाली.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read