Bharat Express

Gorakhpur: दोनों तोतों को आजाद कर दो- सुसाइड नोट के साथ घर में लटके मिले पिता और दोनों नाबालिग बेटियों के शव

father and daughters suicide

गोरखपुर में पिता और दोनों बेटियों ने किया सुसाइड

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक घर में पिता और उसकी 2 बेटियों के शव पंखे से लटके मिले. एक कमरे में दोनों बेटियों के शव पंखे लटके मिले, तो वहीं दूसरे कमरे में पिता का शव भी पंखे से पर लटका था. बेटियों ने शव को चुन्नी से लटकाया गया था. ये घटना सामने आने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इसके अलावा घर से सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें लिखा हुआ है कि ‘दोनों तोतों को आजद कर दिया जाए’.

घर में कौन-कौन रहता था ?

ये पूरी घटना शहर के शाहपुर इलाके के गीता वाटिका स्थित घोसीपुरवा की है. जहां एक पिता अपनी दोनों बेटियों के साथ रहता था. साथ में दोनों बच्चियों के दादा भी घर पर रहते थे.  पिता का नाम जितेंद्र श्रीवास्तव है. जिनकी उम्र 45 साल है. वहीं दो बेटियों मान्या (16) और मानवी (14) के साथ रहते थे. जितेंद्र पेशे एक सिलाई कारीगर थे. इसके अलावा उनकी फैमली एक उनका भाई भी है जो उनके बगल के बंगले में रहता है.

तोते के पिंजरे के पास मिला सुसाइट नोट

मामला सामने आते ही मौके पर एसपी सिटी और फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए. पुलिस ने मौके से उस सुसाइट नोट को भी उठाया जिसमें साफ लिखा हुआ था. कि हमारे जाने के बाद दोनों तोतों को आजाद कर दिया जाए. इसके बाद पुलिस इसकी हैंडराइटिंग की जांच करवा रही है. ऐसे में अब ये सवाल सभी के मन में ही कि ये सामूहिक सुसाइड है या हत्या. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि दोनों बच्चियों की फीस महीने से जमा नहीं हुई थी.

घर का मेन गेट खुला मिला

इस पूरी में घटना में घर का मेन गेट खुला मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि जितेंद्र के पिता ओम प्रकाश नाइट ड्यूटी करके घर पहुंचे, तो उनको मेट गेट खुला हुआ मिला. ओम प्रकाश जब ड्यूटी पर रात में जाते थे तो बाहर से ताला लगाकर जाते थे, ताकि सुबह आने पर वो खुद बाहर से गेट खोलकर आ जाएं. लेकिन, मंगलवार सुबह जब लौटे तो गेट पहले से खुला था. जिसके बाद वो जैसे ही अंदर पहुंचे तो चीख पड़े. एक कमरे में उनकी दोनों पोतियों मान्या और मानवी के शव लटके थे. दूसरे कमरे में बेटे जितेंद्र का शव लटका हुआ था. ओम प्रकाश चिल्लाते हुए बाहर भागे. उन्होंने बेटे और पोतियों की हत्या करके शव को लटकाए जाने की आशंका जताई है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read