Bharat Express

5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं? जब Gourav Vallabh ने कर दी थी Sambit Patra की बोलती बंद

Gourav Vallabh Resigned Congress: गौरव वल्लभ ने टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा की बोलती बंद करा दी थी. इस डिबेट में देश की अर्थव्यवस्था को लेकर संबित और गौरव के बीच तीखी बहस हुई थी.

Gourav vallabh Resigned Congress

गौरव वल्लभ और संबित पात्रा.

Gourav vallabh Resigned Congress: कांग्रेस के प्रवक्ता और राजस्थान-झारखंड जैसे राज्यों में चुनाव लड़ चुके गौरव वल्लभ ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे में कांग्रेस की नीति और दिशा को लेकर गंभीर सवाल उठाए. कांग्रेस में युवाओं को कम तरजीह देने जैसे ढेरों कारण गिनाकर गौरव वल्लभ ने पार्टी को अलविदा कह दिया. बता दें कि गौरव वल्लभ की गिनती कांग्रेस के तेज तर्रार प्रवक्ताओं में की जाती है. उन्हें हाजिर जवाबी और विपक्षी प्रवक्ताओं को उनकी जुबानी में फंसाने के लिए जाना जाता है.

एक बार गौरव वल्लभ ने टीबी डिबेट के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा की बोलती बंद करा दी थी. इस डिबेट में देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बीजेपी के संबित और कांग्रेस के गौरव के बीच तीखी बहस चल रही थी. इस दौरान संबित ने पीएम मोदी के 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की बात की. इस पर गौरव ने कहा कि आप 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की बात कर रहे हैं लेकिन क्या आप बता सकते हैं 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं? गौरव वल्लभ के इस सवाल पर संबित चुप हो गए थे.

अब तक नहीं चखा जीत का स्वाद

गौरव वल्लभ वैसे तो काॅलेज के प्रोफेसर हैं. लेकिन संबित से बहस के बाद वे कांग्रेस के सबसे तेज तर्रार प्रवक्ताओं में से एक बन गए. बता दें कि गौरव वल्लभ मुलतः राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले हैं. लेकिन उन्होंने झारखंड में सरयु राय और रघुवर दास जैसे दिग्गजों के खिलाफ चुनाव लड़ा है. 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर उदयपुर से चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उनको मात मिली.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी छोड़ी, बोले- देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली नहीं दे सकता

ये भी पढ़ेंः UP Politics: ये BJP का डर है या ‘राम’ लहर का खौफ…अखिलेश मेरठ में बार-बार बदल रहे हैं प्रत्याशी, अब उतारा इनको!



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read