Bharat Express

आज संसद में श्वेत पत्र पेश करेगी सरकार, देश को बताएगी कैसे 11वें से 5वें पर पहुंची अर्थव्यवस्था?

Parliament Budget Session 2024 Update: संसद के बजट सत्र में आज सरकार देश के आर्थिक हालात पर श्वेत पत्र ला सकती है. इसके जरिए मोदी सरकार पिछले 10 साल की उपलब्धियां देश को बताएगी.

Parliament Budget Session 2024 Update

वित्त मंत्री आज संसद में पेश करेगी श्वेत पत्र.

Parliament Budget Session 2024 Update: संसद के बजट सत्र में पीएम मोदी आज यानी 8 फरवरी को देश की आर्थिक स्थिति को लेकर श्वेत पत्र पेश कर सकती है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ब्लैक पेपर पेश किया. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर आड़े हाथों लिया.

भाजपा सांसद और संसदीय वित्त मामलों की कमेटी के चेयरमैन जयंत सिन्हा ने कहा कि श्वेत पत्र में सरकार 2014 के पहले की खराब अर्थव्यवस्था का जिक्र करेगी. श्वेत पत्र में बताया जाएगा कि कैसे पीएम मोदी अर्थव्यवस्था को 11 वे नंबर से 5वें नंबर पर ले आए.

यह भी पढ़ेंः RBI ने नहीं बढ़ाई रेपो रेट, जानें कैसे आपकी EMI पर पड़ता है असर

जानें क्या होता है श्वेत पत्र?

श्वेत पत्र एक रिपोर्ट होती है जिसमें सरकार की नीतियों-मुद्दों की चर्चा होती है. दरअसल सरकार किसी मुद्दे पर श्वेत पत्र तब लाती है जब उसे निष्कर्ष निकालना हो. जानकारों की मानें तो अगर सरकार श्वेत पत्र लाएगी तो उसमें यूपीए सरकार के 10 वर्षों और स्वयं के 10 वर्षों की तुलना होगी जिसमें कहीं न कहीं सरकार को चुनावों में फायदा मिल सकता है.

पिछले 10 साल में दोगुना एफडीआई आया

बता दें कि 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि देश की जनता भविष्य की ओर देख रही है. देश पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने 2014 में सत्ता संभाली जब देश के हालात ठीक नहीं थे.

सीतारमण ने बताया था कि एफडीआई का मतलब होता है फर्स्ट डेवलप इंडिया. उन्होंने कहा कि 2014-2023 के दौरान 596 अरब डाॅलर विदेशी निवेश आया था. यह 2005-2014 की तुलना में दोगुना था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश की जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं. जब जनता के मन में उम्मीद जगी तो उन्होंने हमें दूसरी बार चुना.

यह भी पढ़ेंः ‘हम केवल तीन जगह मांग रहे हैं…’ सीएम योगी बोले- अयोध्या के बाद अब कन्हैया कहां मानने वाले हैं?

Bharat Express Live

Also Read