Air Pollution
Air Pollution: राजधानी दिल्ली में इन दिनों सांस लेना मतलब मौत को दावत देना है. दिल्ली NCR की हवा न सिर्फ खराब है बल्कि जहरीली हो चुकी है. अभी ठंड ठीक से आई भी नहीं और राजधानी गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. शनिवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई लेवल 504 तक पहुंच गया. यहां तक कि आनंद विहार इलाके में AQI लेवल 865 दर्ज किया गया. दिल्ली में खतरनाक जहरीली हवा को देखते हुए ग्रैप 3 भी लागू किया गया था. लेकिन उससे भी बात नहीं बनी.
Commission for Air Quality Management (CAQM) decides to invoke Stage IV of the GRAP in the entire NCR with immediate effect, in addition to all actions under Stage I, II and III to prevent further deterioration of air quality in the region. pic.twitter.com/HR81HOQsld
— ANI (@ANI) November 5, 2023
खतरनाक वायु प्रदूषण का शिकार दिल्ली
पिछले दो दिनों में जिस खतरनाक वायु प्रदूषण का दिल्ली शिकार हुई है, उसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए चरण I, II और III के तहत सभी कार्रवाइयों के अलावा, पूरे एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण IV को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया है.
दिल्ली में ट्रकों का प्रवेश बंद
GRAP के चरण-IV के अनुसार 8-सूत्री कार्य योजना आज से पूरे NCR में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. इस 8-सूत्रीय कार्य योजना में चरण शामिल हैं: दिल्ली में ट्रक यातायात का प्रवेश बंद करें (आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले व आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ट्रकों और सभी एलएनजी व सीएनजी व इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर). आवश्यक वस्तुओं को ले जाने और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों को छोड़कर, दिल्ली में पंजीकृत डीजल चालित मध्यम माल वाहन और भारी माल वाहन पर रोक रहेगी. वहीं, सरकारी कंपनी के 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना को लागू करने के लिए सोमवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने पहले ही गैर-आवश्यक निर्माण कार्य और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की विशिष्ट श्रेणियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं दिल्ली सरकार ने छोटे बच्चों को स्वास्थ्य के लिए खतरनाक प्रदूषण के स्तर से बचाने के उद्देश्य से सभी प्राथमिक स्कूलों को दो दिनों के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है.