Bharat Express

गाजीपुर को बक्सर से जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को मिली मंजूरी, नितिन गडकरी ने दी 618 करोड़ की सौगात

nitin-gadkari

नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बिहार के बक्सर को जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है. गाजीपुर को बक्सर से जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए 618 करोड़ लागत की स्वीकृति मिल गई है. 17 किमी लंबा यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके एक्सप्रेसवे के बन जाने से लखनऊ से पटना सीधे जुड़ जाएगा.

इससे पहले एक्सप्रेसवे फेज-1 हृदयपुर से शाहपुर खंड के फोरलेन निर्माण के लिए 1706.41 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है. नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. कहा है कि इसके बनने से समूचे क्षेत्र का विकास होगा. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बलिया व बिहार तक जोड़ने में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का काफी महत्वपूर्ण योगदान होगा.

सरकार ने वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बलिया और बिहार को जोड़ने के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दी है. एक्सप्रेस-वे के दो रूट होंगे. उत्तर प्रदेश जिले के करीमुद्दीनपुर से एक रूट बलिया को जाएगा और दूसरा भरौली होते हुए बिहार जिले को बक्सर से जोड़ेगा. बलिया और गाजीपुर जिले में जमीन बैनामा के लिए एनएचएआई ने पहले ही 500 करोड़ जारी किया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने जमीन बैनामा शुरू कर दिया था. इस बीच 400 आपत्तियां आयीं है. फिर राजस्व ने ज्वाइंट मेजरमेंट सर्वे रिपोर्ट तैयार कर यूपीडा को भेज दिया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest