Bharat Express

बारात में धूमधाम से नाचने के बाद दूल्हे की घोड़ी पर ही हुई मौत, कुछ देर बाद होनी थी वरमाला

मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक शादी समारोह में दूल्हे प्रदीप जाट की अचानक मौत हो गई, जब वह डांस करने के बाद घोड़ी पर सवार होकर स्टेज की ओर बढ़ रहे थे.

Groom's Death on Mare

मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. दूल्हा प्रदीप जाट बारात के साथ धूमधाम से घोड़ी पर सवार होकर निकला. बाराती झूमते-नाचते हुए जाट छात्रावास पहुंचे, जहां पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार बारातियों का स्वागत किया गया.

रिवाज के अनुसार, दूल्हे ने दरवाजे पर तोरण मारा, फिर घोड़ी से उतरकर बारातियों के साथ नाचने लगा. कुछ देर डांस करने के बाद वह दोबारा घोड़ी पर सवार हुआ. लेकिन थोड़ी ही दूरी तय करने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. पहले लोगों को लगा कि वह थक गया है, लेकिन कुछ ही पलों में घोड़ी पर बैठे-बैठे उसकी सांसें थम गईं. शादी का जश्न देखते ही देखते मातम में बदल गया, और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

डांस के बाद दूल्हे ने तोड़ा दम

डांस कर रहे बारातियों ने जब देखा कि दूल्हे की हालत अचानक गंभीर हो गई है, तो वे तुरंत उसे घोड़ी से नीचे उतार लाए. उन्होंने उसकी धड़कन महसूस करने की कोशिश की और हार्ट पंप कर उसे होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

आनन-फानन में परिजन और बाराती उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने तत्काल चेकअप किया और आईसीयू में भर्ती किया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद दूल्हे को बचाया नहीं जा सका. हालांकि, मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. डॉक्टरों के अनुसार, संभावित कारण साइलेंट हार्ट अटैक हो सकता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असली वजह सामने आएगी. इस अजीबोगरीब लेकिन बेहद दुखद घटना के कारण शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. दूसरे दिन सुबह लड़के के परिवार ने सुसवाड़ा गांव में प्रदीप जाट का अंतिम संस्कार किया, जिसके बाद दुल्हन के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई.


ये भी पढ़ें- CBI ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में बरी किए गए आरोपियों के खिलाफ सुनवाई के लिए 18 मार्च का किया अनुरोध 


बता दें कि दिवंगत दूल्हे प्रदीप जाट पूर्व में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रह चुके थे, जबकि उनके चाचा योगेश जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव हैं. प्रदीप की शादी 14 फरवरी 2025 को वर्ग-1 की शिक्षिका से होने वाली थी. शादी की सभी रस्में लगभग पूरी हो चुकी थीं, कुछ ही देर में वरमाला का कार्यक्रम होने वाला था और उसके बाद फेरे भी होने थे. लेकिन अचानक डांस के बाद जब दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर स्टेज की ओर बढ़ा, तो उसकी सांसें थम गईं, और खुशियों भरे माहौल में मातम पसर गया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read