बाइक पर पीछे सवार गुड्डू मुस्लिम और माफिया अतीक
UP: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद उमेश पाल मर्डर केस में बमबाजी करने वाले आरोपी गुड्डू मुस्लिम की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अतीक और अशरफ की हत्या के बाद एक बार फिर गुड्डू मुस्लिम चर्चा में है. बताया जाता है कि वह अतीक के गिरोह के सबसे शातिर बदमाशों में से एक है और उसकी पहचान बमबाज के रूप में होती है. जानकार बताते हैं कि वह राह चलते ही सामान पास में होने पर बम बना लेता था. वह अतीक अहमद का काफी करीबी बताया जाता है. इसके अलावा अपराध के क्षेत्र में वह लंबा वक्त गुजार चुका है.
अपराध की दुनिया में बड़े गिरोह के साथ काम
गुड्डू मुस्लिम अपराध की दुनिया में लंबा सफर तय कर चुका है. वह पूर्वांचल के कई बाहुबलियों के साथ काम कर चुका है. इनमें मुख्तार अंसारी, धनंजय सिंह, श्रीप्रकाश शुक्ला और अभय सिंह गैंग प्रमुख है. बमबाज के रूप में कुख्यात गुड्डू मुस्लिम बम से ही हत्या किया करता था. राह चलते बम बनाने में माहिर गुड्डू मुस्लिम के बारे में कहा जा रहा है कि वह अतीक अहमद के कई राज जानता है. 1999 में नारकोटिक्स मामले में जेल जा चुके गुड्डू मुस्लिम को यूपी STF चीफ अमिताभ यश ने बेहद खतरनाक बताया है.
इसे भी पढें: अतीक अहमद की चिट्ठी कौन भेज रहा सीएम योगी और CJI के पास? बंद लिफाफा खुला तो मचेगा बवाल?
महज 15 की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज में जन्में गुड्डू मुस्लिम ने महज 15 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. उसने छोटी-मोटी चोरियों से इसकी शुरुआत की थी. बाद में बड़े गिरोह के साथ जुड़ता गया. वह पढ़ने के दौरान ही स्कूल में लूट और रंगदारी का काम करता था. जिसकी शिकायत घर पर पहुंचती तो घर वाले नाराज होते. इसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए उसे लखनऊ भेजा दिया. बताया जाता है कि यहीं इसकी मुलाकात अभय सिंह और धनंजय सिंह से हुई, जो कि उन दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे. इसके बाद इसके अपराध का दायरा बढ़ते ही गया और प्रदेश में होने वाली ज्यादातर बड़ी वारदातों में इसका नाम आने लगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.