Bharat Express

Gujarat: दूसरी बार गुजरात की कमान संभालेंगे भूपेंद्र पटेल, सुर्खियों से दूर रह बीजेपी को दिलाई रिकॉर्डतोड़ जीत

Gujarat: बीजेपी ने ये साफ कर दिया कि भूपेंद्र पटेल पर भरोसा आगे भी कायम रहने वाला है. राज्य इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा कि भूपेंद्र पटेल राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और उनका शपथ ग्रहण 12 दिसंबर को होगा.

Gujarat

पीएम मोदी और भूपेंद्र पटेल

Gujarat: गुजरात में नेता विधायक दल चुने जाने के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. जिसमें भूपेंद्र पटेल को फिर से नेता विधायक चुना गया. यानी भूपेंद्र पटेल ही फिर गुजरात के मुख्यमंत्री बनेंगे. नेता विधायक दल चुने के जाने के बाद संभावना है कि आज भूपेंद्र पटेल गुजरात (Gujarat) के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. तो वहीं, 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम पद के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ. इस बैठक में भाजपा विधायक कनु देसाई ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था. इस बैठक में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री बतौर निरीक्षक शामिल हुए थे.

आज शाम दिल्ली आ सकते हैं भूपेंद्र और पाटिल

सूत्रों का कहना है कि आज शाम 4 बजे भूपेंद्र पटेल, सीआर पाटिल के साथ दिल्ली आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी और संगठन के कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण देंगे. साथ ही मंत्रिमंडल में किन-किन चेहरों को शामिल करना है इस बार पर भी चर्चा की जाएगी. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व मंत्रिमंडल पर फाइनल मुहर लगाएगा.

सरल और साधारण दिखते हैं भूपेंद्र पटेल- मुकेश

वहीं, बीजेपी नेता मुकेश दीक्षित ने कहा कि भूपेंद्र पटेल बुहत ही सरल और साधारण दिखते हैं, लेकिन उनके निर्णय लेने की शक्ति असाधारण है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र पटेल की लो वर्किंग स्टाइल और एबिलिटी की वजह से बीजेपी को एंटी-इनकमबेंसी को खत्म करने में चुनाव में मदद की. साथ ही कई नए चेहरों को भी चुनाव में मौका दिया, जिससे फायदा मिला.

ये भी पढ़ें : Gujarat Election Results: जनता ने रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड कर दिया- गुजरात की प्रचंड जीत पर बोले पीएम मोदी

12 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

बीजेपी ने ये साफ कर दिया कि पार्टी भूपेंद्र पटेल पर भरोसा आगे भी कायम रहने वाला है. राज्य इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा कि भूपेंद्र पटेल गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और उनका शपथ ग्रहण 12 दिसंबर को होगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest