समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते भूपेंद्र पटेल
Bhupendra Patel Oath Taking Ceremony: भूपेंद्र पटेल सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे. भूपेंद्र पटेल दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में शपथ लेंगे. बीजेपी ने इस शपथ ग्रहण को भव्य बनाने की तैयारी पूरी कर ली है. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
गुजरात (Gujarat) विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आए थे, जिसमें बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था. इसके बाद भूपेंद्र पटेल ने नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अपने कैबिनेट के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. सोमवार को भूपेंद्र पटेल के साथ उनके कैबिनेट में शामिल होने वाले कुछ चेहरे भी मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं.
इन चेहरों को मिल सकती है कैबिनेट में जगह
बीजेपी नए और अनुभवी चेहरों के कॉम्बिनेशन को लेकर चलना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस से बीजेपी में आकर चुनाव जीतने वाले अल्पेश ठाकोर को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. इसके अलावा आदिवासी नेताओं गणपत वासावा और नरेश पटेल को भी कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने की संभावना है. जबकि हर्ष सांघवी दूसरी बार कैबिनेट में जगह पा सकते हैं. वे लगातार अपने काम को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. इनके अलावा शंकर चौधरी को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वे आनंदीबेन पटेल सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
गुजरात (Gujarat) में शनिवार को बीजेपी की विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लग गई. बैठक में बीजेपी विधायक कनु देसाई ने भूपेन्द्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिस पर सर्वसम्मति से विधायकों ने मुहर लगाई. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
बीजेपी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
2022 के गुजरात (Gujarat) विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल ने घाटलोदिया सीट से चुनाव लड़ा और 1.92 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. पार्टी ने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की, जो गुजरात में 62 सालों के इतिहास में एक रिकॉर्ड है. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी 17 सीटों तक सिमट कर रह गई. जबकि पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिली.
-भारत एक्सप्रेस