Bharat Express

Indo-Pak Border पर कच्छ से हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी, 13 जनवरी को भी एक शख्स हरामी नाले पर पकड़ा गया था

Indo-Pak Border News Today: गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को बीएसएफ ने गुजरात के कच्छ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा.

Pakistani

अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को बीएसएफ ने गुजरात के कच्छ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा. यह गिरफ्तारी तब हुई जब बीएसएफ के जवानों ने सीमा के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियों को महसूस किया और इसके बाद उन्होंने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया.

यह घटना उस समय हुई जब देश में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था को और भी सख्त किया गया था. चौकसी और सतर्कता के कारण बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा. पकड़े गए इस घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बादिन जिले के निवासी खावर के रूप में हुई.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक के पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. बीएसएफ के जवान फिलहाल उससे पूछताछ कर रहे हैं.

इससे पहले, 13 जनवरी को बीएसएफ के जवानों ने हरामी नाले से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया था. यह शख्स अंतर्राष्ट्रीय सीमा को लांघकर भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद से ही गणतंत्र दिवस को देखते हुए बीएसएफ ने क्षेत्र में सर्तकता बढ़ा दी थी.

उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान सीमा संवेदनशील इलाका है, जहां से अक्सर घुसपैठ की कोशिश होती रहती है. घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां ​​भी लगातार अलर्ट पर हैं. सुरक्षाबलों ने बॉर्डर पर गश्त बढ़ा दी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read