गुजरात में सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला
गुजरात विधानसभा चुनाव के त्रिकोणीय होने के बाद से बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े दिग्गज नेता मैदान में उतारे है. आज गुजरात में कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री गुजरात में प्रचार कर रहे हैं. इस बीच कच्छ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर करारा हमला बोल दिया. सीएम शिवराज ने कहा कि, ”कांग्रस के लोग मध्य प्रदेश में रोज मुझे गाली देते थे कि मैं गुजरात को नर्मदा का पानी दे रहा हूं. गुजरात कोई पाकिस्तान है क्या? गुजरात भी तो हमारा है. जब सरदार सरोवर बना तो गुजरात को पानी और मध्य प्रदेश को बिजली मिली.
केजरीवाल और राहुल पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहीं नहीं रुके. उन्होने कहा कि ‘प्रधानमंत्री एक कल्पवृक्ष है’. ‘आप जो चाहे प्राप्त कर सकते हैं’. वहीं उन्होने केजरीवाल और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. शिवराज ने केजरीवाल के लिए कहा कि, ‘वो बबूल का पेड़ है, कांटे ही मिलेंगे’. साथ ही राहुल गांधी के लिए कहा कि, ‘वो एक झाड़ी है जो फसलों को नष्ट कर देगा’. उन्होने कहा कि कांग्रेस और आप पार्टी देश से संतोष और शांति मिटा देगी. राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया. दो जन्मों के बराबर की सजा मिली जिस शख्स को, वतन पर सब कुछ न्यौछावर करने वाला. आप ऐसे स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करते हैं, ये देश आपको कभी माफ नहीं करेगा.
मा.श्री @narendramodi जी कल्प वृक्ष हैं, जो जरूरत है, वही मिलेगा और केजरीवाल बबूल का पेड़ हैं, केवल कांटे ही चुभेंगे। राहुल गांधी खर पतवार हैं, ये फसल ही खराब कर देंगे।
गुजरात के मांडवी विधानसभा में आयोजित जनसभा में सहभागिता की। https://t.co/HTgqZPVGRU
#BJP4Gujarat https://t.co/3YeFPvkEUn pic.twitter.com/Pibdp0xmby— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 18, 2022
शिवराज की गुजरात में आज कई जनसभाएं
गुजरात में शिवराज सिंह चौहान आज कई सभाओं को संबोधित करने वाले है. उन्होने ट्वीट कर लिखा.”गुजरात के मेरे भाइयों-बहनों, आज मैं मांडवी, अबडासा, मोरबी और भावनगर पश्चिम विधानसभाओं में बीजेपी गुजरात के साथी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं के माध्यम से आपसे जुड़ूंगा. आप भी पधारिये. गुजरात की प्रगति एवं जनकल्याण के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध है.”
गुजरात के मेरे भाइयों-बहनों, आज मैं मांडवी, अबडासा, मोरबी और भावनगर पश्चिम विधानसभाओं में @BJP4Gujarat के साथी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं के माध्यम से आपसे जुड़ूंगा।
आप भी पधारिये। गुजरात की प्रगति एवं जनकल्याण के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/SBGyMlnDo9
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 18, 2022
बता दें गुजरात में बीजेपी और आप पार्टी की तरफ से धुंआधार रैलियां की जा रही हैं. लेकिन कांग्रेस की तरफ से अभी तक किसी बड़े नेता ने रैली नहीं की है, हालांकि गुजरात में यूथ कांग्रेस साइलेंटली वर्क कर रही है साथी ही राजस्थान के सीएम ने भी वहां कमान संभाली हुई है. इसके अलावा बीजेपी और आप पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तो जारी ही है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.