Bharat Express

Hamirpur: पति बन रहा था प्यार में रोड़ा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर डाली हत्या

उधर भाई की मौत की खबर सुनने के बाद बहन रानी अपने ससुराल से मायके आई और फिर थाने में तहरीर दी.

मृतक के घर में पसरा मातम

– ललित कुमार

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ म‍िलकर पत‍ि की हत्‍या कर दी. इतना ही नहीं शव को सड़क क‍िनारे एक गड्ढे में फेंक दिया. गश्‍त के दौरान पुल‍िस ने शव को देखा. आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर फोरेंस‍िक टीम बुलाई और जांच पड़ताल शुरु की गई. श‍िनाख्‍त के बाद पता चला कि शव बेरी रोड़ वार्ड नंबर 9 निवासी 35 वर्षीय कामता का है.

ये सनसनीखेज वारदात कुरारा थाना कस्बे से समाने आई है. मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी वीरेंद्र के साथ मिलकर कामता की पत्नी अंजू ने उसकी हत्या करवा दी. हत्या करने वाला प्रेमी ट्रैक्टर ड्राईवर के तौर पर कामता के घर में ही नौकरी करता था. काम के दौरान ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. कामता को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.  पुलिस ने सीसीटीवी की मदद के पूरी जानकारी जुटाई तो सीधा शक उसके पत्नी पर ही हुआ. इस घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें– इस्लाम और LGBT से नफरत, भारत से गहरा लगाव…. कौन हैं PM Modi के साथ तस्वीरों में दिख रही महिला जियोर्जिया मेलोनी?

हत्या के बाद फरार हुआ प्रेमी

थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस हत्यारोपित पत्नी उसका ट्रैक्टर चलाने वाले वीरेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है. वीरेंद्र ने अवैध संबंध में हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया है और इसी के साथ दोंनों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार की रात में हुई है. पुलिस ने बताया कि, हत्यारोपी प्रेमी चालक वीरेंद्र शव को गढ्ढे में फेंकने के बाद ट्रैक्टर को वापस घर में खड़ा करके अपने गांव शंकरपुर रात में ही भाग निकला था. पूछताछ में मृतक की पत्नी अंजू ने पुलिस को बताया कि अत्यधिक शराब पीने के वजह से उसके पति की मौत हो गई है.

बहन ने दर्ज कराई शिकायत

उधर भाई की मौत की खबर सुनने के बाद बहन रानी अपने ससुराल से मायके आई और फिर थाने में तहरीर दी. मृतक की बहन ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी का ट्रैक्टर चालक वीरेंद्र सिंह के साथ अवैध सम्बंध है. उन्होंने आरोप लगाया कि इनलोगों ने ही उसके भाई की हत्या की है. इसके बाद पुलिस ने पत्नी अंजू व चालक वीरेंद्र सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर उनको जेल भेज दिया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read