Bharat Express

Happy Diwali: दिवाली के बाद होली पर भी योगी सरकार देगी फ्री गैस सिलेंडर, बस लाभार्थियों को करना होगा ये काम

होली के अवसर पर मार्च में सरकार एक बार फिर निशुल्क गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाएगी, लेकिन इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना होगा.

Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

UP Free Gas Cylinder: दीवाली के बाद होली में भी फ्री गैस सिलेंडर का लाभ देने के लिए यूपी सरकार ने कमर कस ली है. इसको लेकर शुक्रवार को धनतेरस के मौके पर सीएम योगी ने बताया है कि, होली के अवसर पर मार्च में उनकी सरकार एक बार फिर निशुल्क गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाएगी. इस सम्बंध में जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, धनतेरस के मौके पर लोकभवन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए निःशुल्क रसोई गैस सिलिंडर रिफिल वितरण अभियान की शुरुआत की गई है. बता दें कि इस अभियान पर उप्र सरकार 2,312 करोड़ रुपये व्यय कर रही है.

इस मौके पर सीएम योगी ने प्रदेश के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से कहा है कि, होली के अवसर पर मार्च में उनकी सरकार एक बार फिर निशुल्क गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाएगी, लेकिन इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना होगा. इसी के साथ सीएम ने ये भी कहा कि, विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में की गई एक और घोषणा को उनकी सरकार पूरा कर रही है.

ये भी पढ़ें- Diwali-2023: बिना सीएम योगी के यह गांव नहीं मनाता है दीवाली, हर हाल में पहुंचते हैं मुख्यमंत्री, जानें क्या है वजह?

पहले लगानी पड़ती थी सिलेंडर के लिए लम्बी लाइन

इस मौके पर पूर्व की सपा सरकार को घेरते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 2014 के पहले लोगों को गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाता था, कनेक्शन तो मिल जाता था लेकिन लोगों को सिलेण्डर के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी और कई बार स्थितियां ऐसी हो जाती थीं की पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ जाता था. सीएम आगे बोले कि, गरीब और वंचित व्यक्ति गैस कनेक्शन के बारे में सोच भी नहीं पाता था और महिलाओं को धुंए की वजह से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन भाजपा की सरकार में महिलाओं को सिलेंडर का लाभ मिल रहा है.

गैस की समाप्त हुई है किल्लत

अपना भाषण देते हुए सीएम ने आगे कहा कि, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की तो देश से गैस की किल्लत समाप्त हुई. देखते ही देखते देश के अंदर नौ करोड़ 60 लाख परिवारों को पहली बार निशुल्क में गैस का कनेक्शन मिल पाया और लगभग 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए. सीएम ने गैल सिलेंडर को लेकर आगे कहा कि, “अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने एलपीजी के लाभार्थियों को 300 रुपये सब्सिडी की अलग से सौगात दी है और आज बिना किसी धांधली और चोरी के सब्सिडी का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है.” मुख्यमंत्री बोले, आधार से लिंक होने के कारण सीधे उनके खाते में सब्सिडी का पैसा पहुंच रहा है.

 

गरीबों को मिल रहा है योजना का लाभ

सीएम योगी ने अपना बयान जारी रखते हुए कहा कि, उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों और वंचितों को एलपीजी के रूप में स्वस्थ ईंधन उपलब्ध करवाकर प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी आंखों के साथ-साथ फेफड़ों को भी बचाने का कार्य किया है. बता दें कि कार्यक्रम में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 10 महिला लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी की धनराशि प्रतीकात्मक तौर पर दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ल और भारत सरकार की तीन कंपनियों इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read