Bharat Express

Hardoi: हाथ-पैर पकड़कर पुलिस घसीटते हुए महिला को ले गई थाने, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दिए जांच के आदेश

पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया, एक वीडियो संज्ञान में आया है. जो महिला उसमें दिख रही है वह विक्षिप्त है और दीवार पर चढ़ गई थी.

वीडियो ग्रैब (सोशल मीडिया)

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से पुलिस का अमानवीय चेहरा दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला पुलिस एक महिला के दोनों हाथ और पैर पकड़ कर घसीटते हुए ले जा रही है. इस घटना के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स यूपी पुलिस की जमकर आलोचना कर रहे हैं. यह वीडियो शनिवार का एसपी ऑफिस के बाहर का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है तो वहीं आनन-फानन में एसपी ने मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, पिहानी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला शनिवार को एसपी ऑफिस फरियाद लेकर पहुंची थी. उसका अपने पति से लम्बे समय से विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि, वह एसपी ऑफिस में शिकायत करने के बजाय ऑफिस की दीवार पर चढ़ गई और हंगामा करने लगी और जान देने की कोशिश करने लगी. इस पर महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और उसे दीवार से नीचे उतारा. फिर हाथ-पैर से पकड़ कर सड़क पर घसीटते हुए महिला थाने ले गई. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी सामने आ रही है कि, कुछ महीने पहले भी महिला ने जान देने की कोशिश की थी और पुलिस ऑफिस की दीवार पर चढ़कर धोती से फंदा बना लिया था और जान देने जा रही थी, लेकिन उपस्थित लोगों ने देखा और उसे बचा लिया.

ये भी पढ़ें- UP News: सपा सांसद एसटी हसन का चौंकाने वाला बयान, बोले- देश में लागू हो शरीयत कानून, रेप के दोषियों को इस्लामी कानून में मिले सजा

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि, एक वीडियो संज्ञान में आया है. जो महिला उसमें दिख रही है वह विक्षिप्त है और दीवार पर चढ़ गई थी. किसी तरह से उसे दीवार से उतारा गया. इस दौरान महिला गिर गई तो उसे घसीटते हुए ले जाया गया. उन्होंने कहा कि, यह बहुत ही अमानवीय है. वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच कराई जा रही है. इस मामले में जांच सामने आने के बाद कार्रवाई का जाएगी.

 

-भारत एक्सप्रेस

Also Read