Bharat Express

Haryana Municipal Election 2025: बीजेपी की धमाकेदार जीत, कांग्रेस का रोहतक गढ़ ढहा, मानेसर में कौन लाया ट्विस्ट?

हरियाणा के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 9 नगर निगमों पर कब्जा जमा लिया है.

Haryana Election

Haryana Municipal Election 2025: हरियाणा के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 9 नगर निगमों पर कब्जा जमा लिया है. इनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ रोहतक भी शामिल है. हालांकि, मानेसर में एक निर्दलीय महिला उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस पहली बार निकाय चुनाव में उतरी थी, लेकिन यहां भी उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

महापौर पदों के नतीजों के मुताबिक, बीजेपी के उम्मीदवारों ने अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, रोहतक और सोनीपत में अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वियों को हराकर जीत दर्ज की है. वहीं, यमुनानगर और पानीपत में भी बीजेपी उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.

मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत

मानेसर में निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत यादव ने बाजी मारी. उन्होंने बीजेपी के सुंदर लाल को 2,293 वोटों के अंतर से हराया. इससे पहले बीजेपी का 10 में से 8 नगर निगमों पर कब्जा था.

बड़े अंतर से जीत

फरीदाबाद में बीजेपी की परवीन जोशी ने 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि गुरुग्राम में राज रानी ने 1.79 लाख वोटों के अंतर से विजय प्राप्त की. सोनीपत में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजीव जैन ने कांग्रेस की कोमल दीवान को मात दी. करनाल में बीजेपी की रेणु बाला गुप्ता ने कांग्रेस के मनोज वाधवा को हराया. हालांकि, कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा झटका रोहतक में लगा, जहां बीजेपी के राम अवतार ने कांग्रेस के सूरजमल किलोई को शिकस्त दी. बता दें कि 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने रोहतक और झज्जर जिलों में अपनी पकड़ बनाए रखी थी और 8 में से 7 सीटें जीती थीं.

हुड्डा का बयान: ‘कांग्रेस पर असर नहीं’

निकाय चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इन परिणामों का कांग्रेस पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, “पहले भी नगर निगमों में बीजेपी का दबदबा रहा है. अगर हम कोई सीट हारते तो यह झटका होता, लेकिन ये हमारे पास पहले से ही नहीं थीं. कुछ क्षेत्रों में कांग्रेस को बढ़त मिली होगी, लेकिन मैं चुनाव के दौरान कहीं नहीं गया. मुझे नहीं लगता कि इन नतीजों का कोई खास प्रभाव होगा.”

मुख्यमंत्री ने जताई खुशी

बीजेपी की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “नतीजे साफ दिखाते हैं कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी पर कितना भरोसा जताया है. लोगों ने सरकार के विकास कार्यों के लिए वोट दिया है. ट्रिपल इंजन सरकार अब लोगों के समग्र विकास के लिए काम कर रही है और सभी वादों को पूरा कर रही है. कार्यकर्ता खुश हैं और ये परिणाम पीएम मोदी के विजन का नतीजा हैं. हम उनके साथ जश्न मनाएंगे.”

हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को हल्के में लिया और इसलिए जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.


इसे भी पढ़ें- संभल मामले में सीएम योगी का दावा, 68 तीर्थस्थल थे, लेकिन अभी तक 18 ही मिले


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read