Bharat Express

नानकमत्ता गुरुद्वारा के प्रमुख की गोली मारकर हत्या, हत्याकांड के पीछे खालिस्तान एंगल की भी पुलिस कर रही जांच

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता का मामला. नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों की तलाश में पुलिस जुट गई है. STF समेत पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं.

नानकमत्ता में स्थित नानकमत्ता गुरुद्वारा

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में स्थित नानकमत्ता गुरुद्वारा के प्रमुख बाबा तरसेम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गुरुवार सुबह 6:00 बजे गुरुद्वारा परिसर परिसर में दो बाइकों पर सवार होकर आए चार अज्ञात हमलावरों ने तरसेम सिंह को गोली मारी और मौके से फरार हो गए. घटना में गंभीर रूप से घायल हुए तरसेम सिंह की इलाज के लिए खटीमा के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुका है.

आपको बताते चलें सिख समुदाय का यह प्रमुख प्रसिद्ध गुरुद्वारा है. जहां देश विदेश से बड़ी आस्था के साथ सिख श्रद्धालु आते हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो हत्या की वजह तलाशने के साथ ही हत्यारों की तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिस हत्याकांड के पीछे गुरुद्वारे से जुड़ा कोई विवाद से लेकर खालिस्तान एंगल भी देख रही है.

STF समेत पुलिस की कई टीमें हत्यारों की खोज में

उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(कानून एवं व्यवस्था) एपी अंशुमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए STF समेत पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं. हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय एक SIT टीम भी गठित करेगा.” वहीं नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर SDM खटीमा रवीन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा, “एक अज्ञात व्यक्ति ने बाबा तरसेम सिंह पर गोली चला दी. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.”

इसे भी पढ़ें: आत्महत्या का प्रयास करने वाले MDMK सांसद गणेशमूर्ति का निधन, इस बात से थे नाराज!

सेंट्रल एजेंसी से किया गया संपर्क

नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार ने कहा, “आज सुबह हमारे पास घटना की सूचना आई थी. घायल हालत में उन्हें (बाबा तरसेम सिंह) अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अभी की जानकारी के अनुसार उनकी मृत्यु हो गई है. यह हत्या चिंता का विषय है, मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. घटनास्थल का निरीक्षण और स्थानीय जनता से बात की जाएगी. जांच के लिए SIT का गठन किया जा चुका है. प्राथमिकता के साथ इस मामले की जांच होगी. सेंट्रल एजेंसी से भी संपर्क किया गया है. जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा.”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read