दिल्ली की ओर कूच करते किसान.
Noida Kisan Protest Delhi March: नोएडा प्राधिकरण ने धरने पर बैठे किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया है. किसानों ने ऐलान किया है कि वे संसद का घेराव करेंगे. ऐसे में यूपी-दिल्ली हाईवे जाम हो गया. जगह- जगह पर किसानों को रोका जा रहा है. इधर कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच छिटपुट घटनाएं भी हुई है. हालांकि पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया है. चिल्ला बाॅर्डर पर पहरा बढ़ा दिया गया है.
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण, ग्रेनो प्राधिकरण, अंसल बिल्डर के खिलाफ 60 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके साथ किसानों के 3 संगठन भी है. ऐसे में बुधवार को सभी किसान संगठनों ने महापंचायल की जिसमें दिल्ली में सदन का घेराव करने का निश्चय किया गया. हालांकि प्रशासन ने धारा 144 लागू की है.
जानें किसानों की प्रमुख मांगे
मुआवजे का 10 प्रतिशत कीमत का प्लाॅट
लीजबैक मामलों का निस्तारण किया जाए
युवाओं को स्थानीय कंपनियों में नौकरी दी जाए
भूमिहीन किसानों को 40 मीटर के प्लाॅट दिए जाए
कियोस्क की जाॅब में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाए.
यह भी पढ़ेंः Ayodhya News: राम मंदिर पर हमले की साजिश में एक और खालिस्तानी आतंकी था शामिल, ATS को मिला बड़ा सुराग
#WATCH | UP farmers march towards Parliament from Delhi-Noida Chilla border over their various demands including hiked compensation pic.twitter.com/k6A0DzDjW6
— ANI (@ANI) February 8, 2024
ये हैं किसानों की वो मांगें जो प्राधिकरण ने पूरी नहीं कीं
बता दें कि किसान 2019 से नोएडा प्राधिकरण, ग्रेनो प्राधिकरण और एनटीपीसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच कुछ बिंदुओं पर किसानों और प्रशासन के बीच सहमति भी बनी. लेकिन किसानों का आरोप है कि समझौते के बावजूद उन्होंने एक भी मांग पूरी नहीं कीं.
यह भी पढ़ेंः शादीशुदा प्रेमी संग घूमने निकली महिला टीचर को पति ने पकड़ा रंगे हाथ, स्कूल के बच्चों ने खोला राज
किसानों को उनकी जमीन का 10 प्रतिशत प्लाॅट आबादी में दिया जाएगा
रेगुलेशन की 450 वर्गमीटर सीमा बढ़ाकर 1000 मीटर किया जाएगा
मकानों की ऊंचाई बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी.
गांवों में बच्चों के पढ़ने के लिए पुस्तकालय बनाए जाएंगे.
5 प्रतिशत प्लाॅट पर व्यावसायिक गतिविधियां चला सकेंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.