Bharat Express

Ayodhya News: राम मंदिर पर हमले की साजिश में एक और खालिस्तानी आतंकी था शामिल, ATS को मिला बड़ा सुराग

Ram Mandir: दूसरे आतंकी को ही पन्नू ने अयोध्या में रेकी करने के लिए लोगों का बंदोबस्त करने को कहा था.

Ram Mandir Lord rama ram lalla

अयोध्या श्रीराम मंदिर

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन हुआ था और इसी दिन रामलला को मंदिर के गर्भगृह में विराजमान कराया गया था. इस कार्यक्रम पर आतंकियों ने हमला करने की साजिश की थी, जिसे यूपी आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने नाकाम कर दिया था. तो वहीं इस मामले में ताजा खबर सामने आ रही है कि, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आतंकी हमला करने की साजिश रचने वालों में पन्नू के अलावा एक और खालिस्तानी आतंकी शामिल था. इसको लेकर यूपी एटीएस को पुख्ता सबूत मिले हैं. इस मामले में एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की मदद भी लेगी.

किसने रची थी अयोध्या राम मंदिर पर हमले की साजिश?

इस सम्बंध में ATS की ओर से बयान सामने आया है कि, अयोध्या पर हमला करने की साजिश कनाडा से रची गई थी. इसको लेकर जल्द ही खुलासा करने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि दूसरे आतंकी को ही पन्नू ने अयोध्या में रेकी करने के लिए लोगों का बंदोबस्त करने को कहा था.

मालूम हो कि, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर उद्घाटन और प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर हमले की बड़ी साजिश को यूपी आतंकवाद निरोधक दस्ते ने नाकाम कर दिया था. इस साजिश से जुड़े तीन संदिग्धों को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले गिरफ्तार कर लिया गया था. इसी के बाद से गिरफ्तार आतंकियों से लगातार पूछताछ की जा रही है, जिसमें सामने आया कि संदिग्धों का जुड़ाव खालिस्तानी आतंकवादी संगठन से है. इन तीन अरोपी का नाम शंकर लाल, अजीत कुमार और प्रदीप पुनिया है.

ये भी पढ़ें-UP Politics: नाराज जयंत चौधरी थामेंगे एनडीए का हाथ! अखिलेश के इस दावे ने बढ़ाई सियासी हलचल, जानें कहां फंसा है पेंच

पहुंच रहे हैं लाखों भक्त

बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद 23 जनवरी से राम मंदिर के पट राम भक्तों के लिए खोल दिए गए थे. तभी से बड़ी संख्या में भक्त राम मंदिर पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन लाखों भक्त राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. तो इसी के साथ ही भाजपा की ओर से भी राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी के साथ ही जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वह भी रामलला के दर्शन करने के लिए अपनी पूरी कैबिनेट के साथ एक-एक कर पहुंच रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read