मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव (फोटो ट्विटर)
Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वह पिछले कई दिनों से दिल्ली के दौरे पर हैं और उनकी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी थी, लेकिन उससे पहले ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब ये तय होगा गया है कि वो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं मिल पाएंगे.
मुख्यमंत्री सुक्खू अभी दिल्ली में हैं और सोमवार को उन्हें शिमला वापस लौटना था. लेकिन उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अब दिल्ली में ही तीन दिनों तक हिमाचल सदन में क्वॉरेंटाइन रहेंगे. सीएम सुक्खू को कोरोना के शुरुआती लक्षणों का अहसास हुआ था. पहले उनको गले में खराश थी. जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था.
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे सुक्खू
बता दें कि 18 दिसंबर को हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का सैंपल लिया गया था. जिसमें वह पॉजिटिव आ गए. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री सुक्खू 16 दिसंबर को कांग्रेस के 40 विधायकों के साथ भारत जोड़ों यात्रा में शामिल हुए थे.
बता दें, कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाया गया था. इससे पहले वो चार बार विधायक रहने के साथ ही हिमाचल कांग्रेस के प्रमुख भी रह चुके हैं. 16 दिसंबर को सीएम सुक्खू राजस्थान के दौसा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. उनके साथ हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस की राज्य प्रमुख प्रतिभा सिंह और कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला भी रैली में मौजूद थे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.