Bharat Express

Himachal Pradesh Exit Poll: ये एग्जिट पोल हिमाचल में दिला रहा है कांग्रेस को बहुमत, बीजेपी के लिए रिवाज बदलने की डगर मुश्किल!

Himachal Pradesh Exit Poll: कांग्रेस को 30 से 40 सीटे मिलने के संकेत दिख रहे है. भाजपा को 24-34 सीटे मिलती दिख रही है. हालांकि आम आदमी पार्टी को किसी भी सीट पर जीत मिलते नहीं दिख रही है.

Himachal Pradesh Exit Poll

Himachal Pradesh Exit Poll: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता दिख रहा है. हालांकि कड़ी टक्कर के बीच कांग्रेस को हल्की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है. आज तक-एक्सिस माय इंडिया (Aaj tak-axis my india) के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 44 प्रतिशत, BJP को 42 प्रतिशत और केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 2 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिख रहा है.

वहीं, अगर सीटों की बात करें तो कांग्रेस को 30 से 40 सीटें मिलने के संकेत दिख रहे है. भाजपा को 24-34 सीटे मिलती दिख रही है. हालांकि आम आदमी पार्टी को किसी भी सीट पर जीत मिलते नहीं दिख रही है. यदि एग्जिट पोल संख्या अच्छी रहती है, जिसकी पुष्टि 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद होगी, तो परिणाम बीजेपी के लिए एक झटका होगा.

न्यूज 24-टुडे चाणक्य

न्यूज 24-टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. अगर एक प्रतिशत वोट भी इधर-उधर हुआ तो राज्य का सियासी माहौल बदल सकता है. हालांकि, निर्दलियों की जीत से हिमाचल का मुकाबला रोचक हो जाएगा.

बीजेपी- 33 सीटें

कांग्रेस- 33 सीटें

अन्य- 02 सीटें

टाइम्स नाउ-ईटीजी

टाइम्स नाउ-ईटीजी के सर्वे के मुताबिक, हिमाचल में एक बार फिर बीजेपी वापसी कर सकती है.

बीजेपी- 34-42 सीटें

कांग्रेस- 24-32 सीटें

अन्य- 1-3 सीटें

एबीपी-सी वोटर

एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल सर्वें के मुताबिक हिमाचाल में कांग्रेस और बीजेपी में साधा टक्कर है, लेकिन बीजेपी को बढ़त मिलता दिख रहा है.
बीजेपी- 33 से 41 सीटें
कांग्रेस- 24 से 32 सीटें
अन्य- 0-4 सीटें

रिपब्लिक-पी मार्क

रिपब्लिक-पी मार्क के सर्वे के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भाजपा सत्ता में एक बार फिर वापसी कर सकती है.
बीजेपी- 34-39 सीटें
कांग्रेस- 28-33 सीटें
आप- 0-1 सीट
अन्य- 1-4 सीटे

जन की बात

जन की बात के एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 32 से 40 सीटें मिलने के संकेत है. तो वहीं कांग्रेस को 27 से 34 सीटें मिलने की संभावना है.

बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 68 सीटों में से 35 सीटों की जरूरत होती है. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48.79 फीसदी वोट मिले थे. साथ ही कांग्रेस को 41.6 प्रतिशत वोट शेयर मिला था.

ये भी पढ़ें : Gujarat Exit Poll 2022: गुजरात में किसका पलड़ा भारी, BJP-AAP में कौन मारेगा बाजी

-भारत एक्सप्रेस

Also Read