विक्रमादित्य सिंह और सुदर्शना सिंह (फोटो ट्विटर)
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की अभी नयी-नयी सरकार बनी है और कांग्रेस ने उनके कद्दावर नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) को मुख्यमंत्री बनाया है. जिसके बाद ही कांग्रेस के बड़े नेताओं के ऊपर गैर जमानत वारंट जारी कर दिया गया है, दरअसल कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh), ग्रामीण विधायक शिमला विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramditya Singh) और परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ गैर वारंट जमानत जारी किया गया है. हालांकि ये मामला घरेलु हिंसा का है.
बता दें कि कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह की पत्नी की तरफ से ये मुकदमा दायर किया गया है उनकी पत्नी का नाम सुदर्शना सिंह (sudarshana singh) है. पत्नी सुदर्शना सिंह ने राजस्थान के उदयपुर कोर्ट में अपने परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा के शिकायत दर्ज कराई है.
घरेलू हिंसा के मामले में मुकदमा दर्ज
शिकायत 17 अक्टूबर को दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद इस मामले में 17 नवंबर को सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उदयपुर के अदालत में पति विक्रमादित्य सिंह, सास प्रतिभा सिंह, ननद अपराजिता सिंह, नंदोई अंगद सिंह और चंडीगढ़ निवासी अमरीन को गैर जमानती वारंट जारी किया है. बता दें कि पत्नी सुदर्शना ने घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम की धारा 20 के तहत उदयपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी. सुदर्शना ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि शादी के बाद ससुराल में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की गई.
ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के भाव में तेजी, क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ा असर, जानें ताजा रेट्स
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बेटे हैं विक्रमादित्य
विक्रमादित्य सिंह की शादी राजस्थान के मेवात वंश की राजकुमारी सुदर्शना से साल 2019 8 मार्च को हुई थी. विक्रमादित्य की शादी राजस्थान के कणोता गांव में हुई थी. शिकायत में कहा कि ससुराल वालों की तरफ से उनके साथ शुरुआत से ही प्रताड़ना शुरू हो गई थी. इसके साथ ही शिकायत में विधायक के परिवार पर सुदर्शना के रिश्तेदारों को शिमला बुलाकर उसे जबरन उदयपुर भेजने का आरोप है. सुदर्शना ने अपनी शिकायत में अदालत से आग्रह किया है कि प्रतिवादी पक्ष उनके रहने के लिए मकान की व्यवस्था भी करे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.