Bharat Express

Hindenburg Research: हिंडनबर्ग के आरोपों को सेबी चीफ ने किया खारिज, माधबी पुरी बुच बोलीं- छवि खराब करने की कोशिश

सेबी चीफ ने आगे कहा, हम हिंडनबर्ग की ओर से लगाए गए सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं. हमारा जीवन एक खुली किताब की तरह है.

Hindenburg report

सेबी चेयरपर्सन, माधबी पुरी बुच.

Hindenburg Research:हिंडनबर्ग की ओर से सेबी चीफ के खिलाफ जारी हुई रिपोर्ट में लगाए आरोपों पर माधबी बुच और उनके पति धवल बुच ने बयान जारी किया है. माधबी बुच ने अपने बयान में कहा है कि 10 अगस्त को जारी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में हमारे खिलाफ लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.

आरोपों को किया खारिज

सेबी चीफ ने आगे कहा, हम हिंडनबर्ग की ओर से लगाए गए सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं. हमारा जीवन एक खुली किताब की तरह है. हमें भी खुलासे करने की जरूरत थी, वो सारी सूचनाएं बीते सालों में सेबी को दी गई हैं.

“वित्तीय दस्तावेज सार्वजनिक करने में मुझे परेशानी नहीं”

माधबी और उनके पति धवल बुच ने ये भी कहा कि हमें अपने वित्तीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने में कोई परेशानी नहीं है. हम उस समय के डॉक्यूमेंट्स को भी जारी कर सकते हैं, जब हम निजी जिंदगी जी रहे थे. किसी भी अथॉरिटी को सारे दस्तावेज देने को तैयार हैं.

मेरी छवि खराब करने की कोशिश- माधबी

माधबी ने कहा, हिंडनबर्ग ने सेबी द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में मेरे चरित्र हनन की कोशिश की है, इसलिए इसपर पूरी पारदर्शिता के साथ जल्द ही विस्तार से बयान जारी करेंगे.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस पर भड़कीं मायावती…खरगे के इस दावे पर बोलीं- “बाबा साहेब को जाता है आरक्षण का पूरा श्रेय”

हिंडनबर्ग की ओर से बीत शनिवार (10 अगस्त) को एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें दावा किया गया है कि अडानी समूह के खिलाफ चल रही सेबी की जांच इसलिए आगे नहीं बढ़ रही है क्योंकि सेबी चीफ माधवी और उनके पति धवल बुच के अडानी ग्रुप के साथ संबंध हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read