Bharat Express

Ram Mandir Inauguration: हिंदू सेना ने दिल्ली के बाबर रोड का नाम बदल कर रख दिया अयोध्या मार्ग, चस्पा किया स्टीकर, देखें तस्वीर

Delhi Babar Road News:22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इसी दिन रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी होगी.

फोटो ANI

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है. इससे पहले देश भर में उत्साह है. 22 जनवरी के लिए मंदिरों से लेकर हिंदू परिवारों में तैयारी तेज गति से आगे बढ़ रही है. तो इसी बीच अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से दो दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बाबर रोड (Babar Road) नाम के नीचे ही अयोध्या मार्ग का स्टीकर चिपका दिया गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को हिंदू सेना ने इस रोड पर अयोध्या मार्ग का स्टीकर चस्पा कर दिया है. इस सम्बंध में न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से कहा गया है कि हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड के नाम के पास ही अयोध्या मार्ग का स्टीकर लगा दिया है.

बता दें कि इस सम्बंध में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि जिस जगह पर बाबर रोड लिखा हुआ है, ठीक उसी के नीचे अयोध्या मार्ग का स्टीकर लगाया गया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, ये स्टीकर हिंदू सेना की ओर से लगाया गया है. इस स्टीकर से ये साफ होता है कि हिंदू सेना ने इस रोड का नाम बाबर रोड से बदलकर अयोध्या मार्ग रखने की मांग कर रही है. फिलहाल इस सम्बंध मे अभी हिंदू सेना के किसी पदाधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- श्रीराम के आगमन से पहले अयोध्या में दिखने लगी त्रेता की झलक, 22 जनवरी को लेकर देखें खास तैयारियों की तस्वीरें

Ram Mandir Prana Pratistha

22 जनवरी को है मंदिर का उद्घाटन

मालूम हो कि राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी यानी सोमवार को है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित देश भर के वीआईपी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर योगी सरकार दिन-रात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काम कर रही है. अयोध्या धाम की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए थल, नभ और जल से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. मैनुअल एजेंसियों की तैनाती के साथ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है. एटीएस, एसटीएफ, पीएसी, यूपीएसएसएफ समेत यूपी पुलिस की भारी-भरकम फोर्स को तैनात की जा रही है. इसी के साथ ही सीसीटीवी कैमरे व एआई, एंटी ड्रोन आदि का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी के साथ ही अयोध्या में मेहमानों की सुरक्षा के लिए बार कोडिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को दर्शनीय स्थलों की जानकारी देने के लिए 250 पुलिस गाइड की तैनाती की गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read