Bharat Express

Amit shah: गृह मंत्री अमित शाह ने NIA को सौंपी राजौरी हमले की जांच, 7 लोगों की हुई थी मौत

Amit shah jammu kashmir Meeting: गृह मंत्री ने कहा कि मृतकों के परिवार वालों से मैंने फोन पर बात की है. मैं उनसे मुलाकात के लिए वहां खुद जाने वाला था, लेकिन आज मौसम के कारण हम वहां पहुंच नहीं पाए.

Amit shah

गृह मंत्री अमित शाह

Amit shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पुलिस और सैन्य अधिकारियों ने जम्मू हवाई अड्डे पर शाह की अगवानी की. गृह मंत्री गाड़ी से राजभवन गए, जहां वे सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें उपराज्यपाल, केंद्रीय गृह सचिव ए.के. भल्ला, आईबी के प्रमुख और रॉ के प्रमुख के अलावा सीआरपीएफ, बीएसएफ और यूटी पुलिस के महानिदेशक शामिल हुए. बैठक में वरिष्ठ खुफिया और जांच एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल थे.

गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने कहा कि राजौरी आतंकवादी हमले की जांच NIA को सौंपी गई है. NIA और जम्मू पुलिस दोनों मिलकर इस घटना की जांच करेगी. विगत डेढ़ साल में जितनी भी घटनाएं हुईं हैं उन्हें भी सामने रखते हुए जांच की जाएगी.

गृहमंत्री ने की अधिकारियों से साथ समीक्षा बैठक

उन्होंने (Amit shah) कहा कि सिक्योरिटी एजेंसी के सभी पहलूओं को और सभी प्रकार की जितनी भी एजेंसियां जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा में लगी है, उनके साथ एक विस्तृत चर्चा हुई है. आने वाले दिनों में एक बहुत सुरक्षित ग्रीड बनाने की तैयारी की जाएगी. BSF, CRPF, सेना या जम्मू कश्मीर पुलिस सभी मुस्तैद है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवादी ग्रुपों के सपोर्ट सिस्टम से लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा हुई. संपूर्ण 360 सुरक्षा चक्र बनाने पर भी चर्चा की गई. हमारी जितनी भी सूचना की एजेंसी हैं उनसे भी बात हुई है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Security Breach: पीएम मोदी मेरे लिए ‘भगवान’, उनको बुलाना चाहता हूं अपने घर- SPG घेरा तोड़ PM के करीब पहुंचने वाले युवक का बयान

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मृतकों के परिवार वालों से मैंने फोन पर बात की है. मैं उनसे मुलाकात के लिए वहां खुद जाने वाला था, लेकिन आज मौसम के कारण हम वहां पहुंच नहीं पाए. उनकी बातों को सुना है और मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की है. जान गंवाने वालों का हौसला देश के लिए उदाहरण रूप है. बता दें कि राजौरी के धनगरी गांव में 1 जनवरी को आतंकवादियों द्वारा सात नागरिक मारे गए थे और 14 घायल हो गए थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read