क्या भारत के ‘AADHAAR’ की तरह पाकिस्तान में भी चलता है कोई कार्ड? जानें
ISRO के मिशन चंद्रयान 3 को अब अपनी मंजिल तक पहुंचने में कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में पूरे देश और वैज्ञानिकों की निगाहें अब इस ओर टिकी हुई हैं. समय के साथ-साथ लोगों की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है. वहीं इसरो (ISRO) के कंट्रोल रूम में वैज्ञानिक इस पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. 23 अगस्त को शाम 6 बजकर 6 मिनट पर यह चांद के दक्षिण छोर पर अपना पहला कदम रखेगा. यह वही छोर है जहां अभी कोई भी नहीं पहुंच पाया है. अगर चंद्रयान-3 अपने मिशन में कामयाब होता है तो भारत ऐसा करने वाला पहला देश बन जाएगा. वहीं इसरो चेयरमैन एस सोमनाथ ने आज यानी की मंगलवार को इसकी सफल लैडिंग पर पूरा भरोसा जताया है.
लैंडिग से एक दिन पहले एस सोमनाथ ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए बताया कि, “हम आश्वस्त हैं, क्योंकि अब तक सब कुछ ठीक रहा है और इस मोड़ तक कुछ भी अप्रत्याशित नहीं हुआ है. हमने सभी तैयारियां कर ली हैं और इस चरण तक सभी प्रणालियों ने हमारी जरुरत के अनुरूप प्रदर्शन किया है.”
जैसे-जैसे चंद्रयान 3 अपने मिशन की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसरो के कंट्रोल रूम का माहौल उत्सुकता से भरता जा रहा है. हालांकि स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिक सफल लैंडिंग को लेकर सभी नियमित जांच और कैलकुलेशन कर रहा है. इसरो के चीफ ने बताया है कि अब हम कई सिमुलेशन, वेरिफिकेश और सिस्टम के डबल वेरिफिकेशन के साथ लैंडिंग की तैयारी कर रहे हैं और उपकरणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.
इसरो ने मंगलवार को मिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, “मिशन ऑपरेशंस कॉम्प्लेक्स’ में ऊर्जा और उत्साह का माहौल है. चंद्रयान-3 मिशन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ रहा है. प्रणालियों की नियमित जांच हो रही है, सुचारू संचालन जारी है. इसरो ने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी ने आगे कहा कि यहां ‘इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क’ (ISTRAC) में स्थित ‘मिशन ऑपरेशंस कॉम्प्लेक्स’ में उत्साह का माहौल है.
ISRO ने बताया है कि ISTRAC से चंद्रयान-3 के चंद्रमा की सतह पर उतरने का सीधा प्रसारण बुधवार शाम पांच बजकर 20 मिनट से शुरू किया जाएगा. लैंडर (विक्रम) और रोवर से युक्त लैंडर मॉड्यूल के बुधवार को शाम छह बजकर चार मिनट पर चंद्रमा की सतह के दक्षिण ध्रुवी क्षेत्र के निकट उतरने की उम्मीद है.
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…
इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…
केंद्र सरकार ने सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. इस फैसले…
Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने…