Bharat Express

PM Modi Security Breach: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, हुबली में रोड शो के दौरान अचानक करीब पहुंचा शख्स

PM Modi: कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक शख्स उनके काफी करीब आ गया. उस शख्स के करीब आने से सुरक्षा एजेंसिया सक्रिय हो गईं और उसे दूर किया.

PM Modi Security Breach

PM मोदी के करीब पहुंचा शख्स

PM Modi Security Breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शिरकत करने के लिए कर्नाटक के हुबली पहुंचे. उन्होंने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इसी दौरान एक शख्स उनके काफी करीब आ गया. उस शख्स के करीब आने से सुरक्षा एजेंसिया सक्रिय हो गईं और उन्होंने तुरंत उसे दूर किया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में 26वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्धाटन करने पहुंचे हैं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. सड़कों पर पीएम का स्वागत करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी के काफिले पर लोगों ने फूल भी बरसाए.

इसी बीच एक युवक अचानक माला लिए पीएम मोदी की कार की तरफ दौड़कर आया. हालांकि, उसको एसपीजी के जवानों ने पकड़ लिया. लेकिन, पीएम मोदी ने उसके हाथों से माला स्वीकार कर ली. इस मामले पर पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद में अपने जीवनकाल में कर्नाटक की बहुत यात्राएं की थी. इन यात्राओं ने उनके जीवन में बहुत मदद की थी. मैसूर के महाराजा ने स्वामी जी की शिकागो यात्रा में उनकी बहुत मदद की थी. उन्होंने कहा कि “उठो, जागो और लक्ष्य से पहले मत रुको” – विवेकानंद जी का ये उद्घोष, भारत के युवाओं का जीवन मंत्र है.

ये भी पढ़ें: InvestMPGIS2023: हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं, भारत में निवेश के लिए हर आवश्यक सुविधा- बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन में हिस्सा लेने के लिए हुबली पहुंचे. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और उनके सहयोगियों ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी मेगा इवेंट में विशाल सभा को संबोधित करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read