सांकेतिक तस्वीर
Delhi: फरवरी के महीने में लोग प्यार के रंग में सराबोर नजर आते हैं. इस महीने पड़ने वाला वैलेंटाइन डे हर प्रेमी जोड़े के लिए सबसे खास होता है. लोग इस दिन एक-दूसरे से अपने प्रेम का इजहार करते हैं. आज वैलेंटाइन डे के खास मौके पर एक ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है, जिससे पता चलता है कि प्रेम किसी परीक्षा का मोहताज नहीं होता.
आज के दिन प्रेम दिखाने और प्रेम जताने के कई रंग देखने को मिलते हैं. वहीं इससे अलग हटकर एक पति ने अपनी पत्नी की जान की सलामती के लिए अपनी किडनी ही दे दी है.
दिल्ली के अस्पताल में हुआ प्रत्यारोपण
प्रेम का यह अटूट मिसाल पेश करने वाले पति का नाम है रामकुमार थापा. अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए छण भर भी बिना सोचे उन्होंने अपनी पत्नी के लिए यह फैसला ले लिया. वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर दिल्ली के एक अस्पताल में पति पत्नी के बीच का यह प्यार सुर्खियों में है. किडनी प्रत्यारोपण वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर दिल्ली के सनर इंटरनेशनल अस्पताल में सोमवार के दिन हुआ. 48 वर्षीय नामती सारा ढोंगा को उनके पति की किडनी का सफलता पूर्वक प्रत्यारोपण किया गया.
दो साल से दवाओं के भरोसे नामती सारा ढोंगा
रामकुमार थापा की पत्नी को 2 साल पहले एक सड़क दुर्घटना मे गंभीर चोटें आई थी. घटना के बाद लंबे समय तक उन्हें दवाइयों के सहारे रहना पड़ा. अधिक दवाओं के सेवन के कारण उनके शरीर में खुजली के साथ सूजन भी आने लगी थी. इस तरह की समस्या आने रप अस्पताल में उनकी जांच की गई जिसमें यह पता चला कि उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी है. इसके बाद तो उनका स्वास्थ्य लगातार खराब होता चला गया.
डायलिसिस पर थीं सारा ढोंगा
शुरुआत में डॉक्टरों ने उन्हें डायलिसिस की सलाह दी. पिछले 2 सालों से वह डायलिसिस पर थीं. बावजूद इसके उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होते जा रही थी. वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर उनके पति की दी किडनी प्रत्यारोपित की गई.
इसे भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति के मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी रवींद्र सिंह हुए निलंबित
पति ने जताया चिकित्सकों पर भरोसा
इसे लेकर रामकुमार थापा ने कहा कि हमें भगवान और डॉक्टर पर पूरा भरोसा है. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि किडनी प्रत्यारोपण के ज्यादातर मामलों में महिलाएं आगे रहती हैं, लेकिन अब पुरुष भी इसमें आगे आ रहे हैं, यह अच्छी बात है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.