Bharat Express DD Free Dish

भारतीय वायुसेना ने गंभीर रूप से बीमार जवान की बचाई जान, कारगिल से चंडीमंदिर तक एयरलिफ्ट किया

Indian Air Force Medical Evacuation: भारतीय वायुसेना ने कारगिल से एक गंभीर रूप से बीमार जवान को एयरलिफ्ट कर उसकी जान बचाई, यह मिशन बेहद कठिन हालात में An-32 विमान से अंजाम दिया गया.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक बार फिर अपने अद्वितीय साहस और क्षमता का प्रदर्शन किया है. एक गंभीर रूप से बीमार भारतीय सेना के जवान को कारगिल से चंडीमंदिर तक एयरलिफ्ट कर उसकी जान बचाई गई. यह ऑपरेशन आज ही अंजाम दिया गया, जब मौसम और हालात काफी चुनौतीपूर्ण थे.

कारगिल, जो अत्यधिक ऊंचाई पर स्थित है, गर्मियों में भी परिवहन अभियानों के लिए बेहद कठिन क्षेत्र माना जाता है. यहां का ऑक्सीजन स्तर कम होता है और तापमान में अत्यधिक उतार-चढ़ाव होता है. इसके बावजूद, वायुसेना के An-32 विमान ने अपनी प्रदर्शन सीमा के बिल्कुल किनारे पर रहकर यह मिशन सफलता से पूरा किया.

इस ऑपरेशन को ‘फर्स्ट लाइट’ यानी सुबह की पहली रोशनी में अंजाम दिया गया, जिससे समय की महत्ता और मिशन की संवेदनशीलता स्पष्ट होती है. वायुसेना की तत्परता और तकनीकी दक्षता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संकट की घड़ी में वह देश के हर नागरिक के लिए भरोसे की सबसे मजबूत दीवार है.

IAF की इस सराहनीय कार्रवाई ने न केवल एक सैनिक की जान बचाई, बल्कि यह भी दिखा दिया कि भारतीय वायुसेना हर चुनौती को पार करने में सक्षम है, चाहे वह दुर्गम क्षेत्र हो या सीमित संसाधन.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read