अजय राय (फोटो सोशल मीडिया)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले ही इंडिया गठबंधन की दरार बढ़ती हुई नजर आ रही है. जहां एक ओर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सीटों को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच पैदा हुई खटास का असर उत्तर प्रदेश में दिखने लगा है तो वहीं दूसरी ओर दोनों राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी को लेकर बड़े दावे भी कर रहे हैं. सपा की ओर से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जहां बयानबाजी का मोर्चा सम्भाल रखा है और पीडीए के दम पर लोकसभा सीटों को लेकर स्थिति साफ कर दी है, तो वहीं कांग्रेस की ओर से यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने का दावा किया है. माना जा रहा है कि अगर इसी तरह विवाद जारी रहा तो लोकसभा चुनाव से पहले ही कहीं इंडिया गठबंधन खाली नाम का ही न रह जाए.
65 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी सपा
अगर दोनों पक्षों के बयानों को देखा जाए तो ये साफ हो गया है कि कांग्रेस और सपा के बीच दरार कम होती दिखाई नहीं दे रही है. इंडिया गठबंधन में चुनाव लड़ने पर सपा ने 65 सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर बड़ा ऐलान किया है तो वहीं गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने पर पार्टी 80 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारने के लिए तैयार है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि इंडिया गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस क्या करेगी? बता दें कि यूपी में इंडिया गठबंधन में सपा, रालोद और कांग्रेस एक साथ हैं. ऐसे में सपा की एकतरफा घोषणा के बाद दोनों पार्टियों को 15 सीटों पर मशक्कत करनी पड़ेगी. तो इन सबके बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान सामने आया है और उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर सपा के गठबंधन से बाहर होती है तो कांग्रेस का ‘प्लान बी’ तैयार है. अजय राय के मुताबिक जरूरत पड़ने पर कांग्रेस बसपा और रालोद को साथ लेने की कोशिश करेगी. प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान के बाद सपा खेमे में खलबली मची हुई है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की यूपी में सक्रियता से बढ़ी सियासी सरगर्मी, पूर्व भाजपा सांसद के घर जाएंगे यूपीसीसी चीफ
कांग्रेस के पास तैयार है प्लान B
वहीं अजय राय ने प्लान बी को लेकर बयान दिया है कि गठबंधन पर एक बार फिर से बसपा ने रुख साफ किया है. तो दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा है कि बसपा ने इंडिया गठबंधन से दूरी बनाई है. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन को लेकर किसी तरह की बातचीत हुई है, इससे इनकार किया है. साथ ही कहा है कि गठबंधन पर फैसला लेने का अधिकार मायावती को है. तो दूसरी ओर कांग्रेस को अभी भी उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन मजबूत है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने एक बयान दिया है जो कि अजय राय के बयान से बिल्कुल अलग है, उन्होंने कहा कि ‘सपा ने आधिकारिक रूप से सीट शेयरिंग पर स्टैंड क्लियर नहीं किया है.’ इसी के साथ ही सुरेंद्र राजपूत ने भाजपा नेताओं पर इंडिया गठबंधन में फूट डालने, भ्रम फैलाने के लिए दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है साथ ही ये भी कहा है कि इंडिया गठबंधन अपनी एकजुटता दिखाकर भाजपा के हर चाल को नाकाम करेगी.
-भारत एक्सप्रेस