
कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम.
Acharya Pramod Krishnam On IIT Baba: आईआईटी बाबा, जिनका असली नाम अभय सिंह है, इन दिनों चर्चा में हैं. कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आईआईटी बाबा को जोकर और पागल बताया. उन्होंने कहा कि अगर कोई खुद को बाबा कहे या मीडिया उसे बाबा बताने लगे, तो वह बाबा नहीं, बल्कि बदमाश है. प्रमोद कृष्णम का यह भी कहना था कि सनातन धर्म में इस तरह की बातों और बेवकूफियों की कोई जगह नहीं है.
आईआईटी बाबा की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन प्रमोद कृष्णम ने इसे पागलपन करार दिया. उनका कहना था कि दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं, लेकिन सनातन धर्म में इस तरह के मजाक की कोई अनुमति नहीं है.
आईआईटी बाबा के पास मिला था गांजा
हाल ही में, 3 मार्च 2025 को जयपुर पुलिस ने आईआईटी बाबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. पुलिस को उनके पास गांजा मिला था, जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद बाबा ने सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ वीडियो पोस्ट किया और सख्ती करने का आरोप लगाया. उन्होंने तो पुलिस के सामने जान देने की धमकी भी दी थी.
यह भी पढ़ें- “कुंभ पर सवाल उठाने वाले सनातन धर्म के लिए वायरस हैं”, स्वामी कैलाशानंद गिरि का अखिलेश पर हमला
नौकरी छोड़ बने साधु
आईआईटी बाबा का नाम अभय सिंह है. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और फिर कनाडा में अपनी उच्च वेतन वाली नौकरी छोड़कर संन्यास लेने का फैसला किया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.