Bharat Express

हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर पड़ा फीका, शेयर मार्केट में आई 300 अंकों की तेजी, अडानी के Shares में उछाल

सुबह 11 बजे शेयर मार्केट हरे रंग के निशान पर आ गई. यानी इसमें गिरावट बंद हो गई. सेंसेक्स करीब 119 अंकों की बढ़त के साथ करीब 79,825 अंक पर पहुंच गया है.

Hindenburg report

अडानी ग्रुप के शेयर में उछाल.

Hindenburg Report And Adani Shares: हिंडनबर्ग की ओर से जारी की गई दूसरी रिपोर्ट के बाद सोमवार (12 अगस्त) को शेयर मार्केट पर भी इसका असर दिखाई दिया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले थे, हालांकि कुछ ही घंटों में इस गिरावट का असर कम होने लगा और सेंसेक्स 315 अंकों की बढ़त के साथ फिर से 80 हजार का आंकड़ा पार कर गया है. अडानी के शेयर पर रिपोर्ट का कुछ खास असर नहीं दिखाई दे रहा है. अडानी के शेयर तेजी के साथ ऊपर जा रहे हैं.

अडानी समूह के शेयर्स में उछाल

सुबह 11 बजे शेयर मार्केट हरे रंग के निशान पर आ गई. यानी इसमें गिरावट बंद हो गई. सेंसेक्स करीब 119 अंकों की बढ़त के साथ करीब 79,825 अंक पर पहुंच गया है. वहीं निफ्टी में भी करीब 17 अंकों की बढ़ोतरी हुई है. अडानी टोटल गैस शेयर की गिरावट अब मात्र करीब 4 फीसदी रह गई है. सुबह इसमें 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई थी. वहीं अडानी एंटरप्राइजेस के शेयरों में भी गिरावट करीब 1.40% रह गई है. अडानी विल्मार के शेयरों में भी गिरावट 2.50% रह गई है.

यह भी पढ़ें- SEBI Vs Hindenburg Report: अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का SEBI ने दिया जवाब, पढ़िए बयान में क्या कहा

गिरावट के साथ खुला था बाजार

हिंडनबर्ग 2.0 की रिपोर्ट का असर सोमवार को शेयर मार्केट में दिखाई दिया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले. वहीं अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर लाल रंग के निशान पर खुले. सबसे ज्यादा गिरावट अडानी टोटल गैस के शेयरों में देखी गई थी. लेकिन अब शेयर मार्केट में एक बार फिर से अडानी के शेयर लंबी छलांग लगाने के लिए तेजी के साथ ऊपर जा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read