Bharat Express

सिंधु जल समझौते को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर अहम बैठक आज, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल समेत कई सीनियर मिनिस्टर होंगे शामिल

पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई सीसीएस की बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) को निलंबित करने का फैसला किया गया था.

Operation Sindoor

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Indus Water Treaty: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार लगातार एक्शन मोड में है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई सीसीएस की बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) को निलंबित करने का फैसला किया गया था. अब इस मुद्दे को लेकर आज एक और अहम बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर होने जा रही है. इस बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.

Indus Water Treaty पर रोक की लेकर लिखा गया पत्र

बता दें कि इससे पहले देश में व्‍याप्‍त गम और गुस्‍से के बीच भारतीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव देबश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन सचिव सैयद अली मुर्तजा को सिंधु जल समझौता निलंबित किए जाने की जानकारी देने के लिए औपचारिक पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पार लगातार आतंकवाद भारत की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए गंभीर चुनौती बन गया है.

यह भी पढ़ें- मिस्टर मुर्तजा…आपकी ओर से लगातार आतंक फैलाया जा रहा, इसलिए सिंधु जल संधि तत्काल निलंबित— भारत की PAK को दो टूक, देखें पूरा पत्र

पत्र में साफ लिखा गया है कि संधियों का पालन ‘सद्भावना’ और ‘भरोसे’ के साथ होना चाहिए, लेकिन पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को इस भरोसे का उल्लंघन बताया गया है. इससे भारत को संधि (Indus Water Treaty) के तहत मिले जल उपयोग के अधिकारों का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पाकिस्तान ने वार्ता से इनकार किया

भारत की ओर से यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत द्वारा प्रस्तावित वार्ता को नकार दिया, जो कि संधि के तहत अपेक्षित था. इस आधार पर भारत ने संधि (Indus Water Treaty) को ‘अस्थायी रूप से निलंबित’ करने का निर्णय लिया है.

पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने सैलानियों पर हमला किया था. इस हमले में 27 लोगों की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले के बाद से मोदी सरकार कड़े कदम उठा रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read